Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने इस साल जून में Moto G6 सीरीज को लॉन्च किया था। अब मोटोरोला के नए हैंडसेट Moto G7 को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई है। साथ ही कई मोटो जी7 से संबंधित कई लीक रिपोर्ट भी सामने आ चुकी हैं। हाल ही में Moto G7 के प्रेस रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। प्रेस रेंडर से फोन के डिजाइन का पता चलता है। मोटोराला ब्रांड का यह हैंडसेट वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच के साथ आएगा। फोन के निचले हिस्से पर आपको Motorola लिखा नजर आएगा।
लीक प्रेस रेंडर को साइट
Mr. Gizmo द्वारा पोस्ट किया गया है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो को बढ़ाने के मकसद से कंपनी Moto G7 में वाटरड्रॉप डिस्प्ले दे सकती है। फोन के बैक पैनल पर हॉरिजोंटल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ सिक्योरिटी के लिए मोटो लोगो में फिंगरप्रिंट सेंसर रहेगा। मोटो जी7 का बैक पैनल ग्लास से बना हो सकता है जो वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। Moto G7 स्मार्टफोन को इस साल के अंत या अगले साल के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। Moto G7 सीरीज के तहत Moto G7, Moto G7 Play, Moto G7 Plus और Moto G7 Power को उतारा जा सकता है।
Moto G7 स्पेसिफिकेशन
पिछले महीने Moto G7 के
स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक किए गए थे। पता चला था कि मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 6.4 इंच डिस्प्ले फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले से लैस होगा। यह स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आएगा। इसके अलावा हैंडसेट में दो रियर कैमरे दिए जाने की उम्मीद है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का होगा और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का सेंसर हैंडसेट का हिस्सा होगा। फोन में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच बैटरी हो सकती है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए Moto G7 में 64 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। उम्मीद है कि यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई सॉफ्टवेयर के साथ आएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।