ऑनलाइन
स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक होने के बाद Moto G7 की तस्वीरें और एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है। बता दें कि मोटो जी7 की ये कथित तस्वीरें कंसेप्ट आधारित रेंडर्स हैं। तस्वीरों और वीडियो से पता चलता है कि Moto G7 में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच है। इसकी झलक हमें हाल ही में लीक हुई एक तस्वीर में भी मिली थी। डुअल रियर कैमरा सेटअप उभार के साथ है जहां एलईडी फ्लैश मॉड्यूल को भी जगह मिली है। Moto G7 के पिछले हिस्से पर बैट विंग लोगो भी होगा, संभवतः यह फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करेगा। यह दिखने में
Motorola One Power के फिंगरप्रिंट सेंसर जैसा भी लगता है। रेंडर्स सामने आने के बावजूद Moto G7 को इस साल लॉन्च किए जाने की संभावना बेहद कम है। इस हैंडसेट के चार अलग-अलग मॉडल लाए जाने की उम्मीद है।
ऑनलीक्स ने मायस्मार्टप्राइस के साथ साझेदारी में मोटो जी7 की ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें और वीडियो
सार्वजनिक किए हैं। इससे Moto G7 के डिज़ाइन के बारे में पता चलता है जो इस साल के Moto G6 से काफी अलग है। श्रेय वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन को जाएगा। डिस्प्ले नॉच के कारण हैंडसेट ज़्यादा स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आएगा। निचले हिस्से पर इतना बेज़ल तो है ही कि मोटोरोला की ब्रांडिंग आ जाए।
Moto G7 का पिछला हिस्सा ग्लॉसी फिनिश वाला है। यहां डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल के होने के कयास लगाए जा रहे हैं। कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी होगा। रेंडर्स से मोटो जी7 में 3.5 एमएम हेडफोन जैक होने की पुष्टि हुई है। तस्वीरों से Moto G7 में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर होने की पुष्टि होती है जो संभवतः कंपनी के बैटविंग लोगो में छिपा है।
दावा किया गया है कि मोटो जी7 का डाइमेंशन 157x75.3x8 मिलीमीटर है। लेकिन कैमरे के उभार के कारण इस मोटाई 9.5 मिलीमीटर हो जाएगी।
इन रेंडर्स और वीडियो से भले ही हमें मोटो जी7 मॉडल के डिजाइन की झलक मिली है। संभावना है कि मोटो जी7 सीरीज़ के अन्य मॉडल के डिजाइन अलग हो सकते हैं। हम Moto G7 Play, Moto G7 Plus और Moto G7 Power की बात कर रहे हैं। अगर हाल की रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो मोटो जी7 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन में संभवतः ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। इसके साथ 4 जीबी रैम, 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 3500 एमएएच की बैटरी दिए जाने की संभावना है।