Motorola ने हाल ही में भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Moto G67 Power 5G लॉन्च किया है, जिसका मुकाबला Vivo Y31 5G और Redmi 15 5G से हो रहा है।
Photo Credit: Motorola/Vivo/Xiaomi
Moto G67 Power 5G vs Vivo Y31 5G vs Redmi 15 5G
Motorola ने हाल ही में भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Moto G67 Power 5G लॉन्च किया है, जिसका मुकाबला Vivo Y31 5G और Redmi 15 5G से हो रहा है। Moto G67 Power 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट दिया गया है। जबकि Vivo Y31 5G ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। वहीं Redmi 15 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जेन3 प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको Moto G67 Power 5G, Vivo Y31 5G और Redmi 15 5G के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत
Moto G67 Power 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं Vivo Y31 5G के 4GB+128GB वेरिएंट को 14,999 रुपये और 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,499 रुपये में पेश किया गया है। जबकि Redmi 15 5G के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
डिस्प्ले
Moto G67 Power 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 391ppi पिक्सल डेंसिटी, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 85.97 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। वहीं Vivo Y31 5G में 6.68 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1608 × 720 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक अधिकतम ब्राइटनेस है। जबकि Redmi 15 5G में 6.9 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और 850nits पीक ब्राइटनेस है।
बैटरी बैकअप
Moto G67 Power 5G में 7,000mAh की बैटरी आती है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Vivo Y31 5G में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 6500mAh की बैटरी दी गई है। जबकि Redmi 15 5G में 7000mAh की बैटरी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Moto G67 Power 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Hello UX पर काम करता है। जबकि Vivo Y31 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 के साथ आता है। वहीं Redmi 15 5G भी एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
प्रोसेसर
Moto G67 Power 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट मिलता है। जबकि Vivo Y31 5G में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Redmi 15 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जेन3 प्रोसेसर से लैस है।
कैमरा सेटअप
Moto G67 Power 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक टू इन वन फ्लिकर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि Vivo Y31 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और f/3.0 अपर्चर के साथ 0.08 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं Redmi 15 5G के रियर में f/1.75 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
CCTV फुटेज हुई पोर्न वेबसाइट पर लीक, हैकर ने पैसों में बेची 50 हजार निजी वीडियो, ऐसे करें बचाव
Moto G67 Power 5G vs Vivo Y31 5G vs Redmi 15 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
विंडोज और मैक पर वाई-फाई पासवर्ड कैसे करें सर्च
Xiaomi का ये छोटा सा बॉक्स पूरे घर को चलाएगा, एक इशारे में चलेंगे लाइट, पर्दे और AC!