मोटो जी5 प्लस बनाम मोटो जी4 प्लस: क्या है अंतर?

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
मोटो जी5 प्लस बनाम मोटो जी4 प्लस: क्या है अंतर?
विज्ञापन
मोटोरोला ने बार्सिलोना में एमडब्ल्यूसी 2017 ट्रेड शो के दौरान नई जेनरेशन वाले मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए। कंपनी का इरादा इन नए मिड-रेंज स्मार्टफोन के साथ मोटो जी डिवाइस की लोकप्रियता को आगे बढ़ाने का है। मोटो जी5 प्लस 15 मार्च को भारत आ रहा है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

इन दोनों डिवाइस में डिज़ाइन के अलावा भी कुछ फर्क हैं। और जी5 प्लस, अपने पिछले वेरिएंट से एक कदम आगे है। जानें, पिछले मोटो जी4 प्लस और नए मोटो जी5 प्लस में क्या-क्या फर्क हैं?

डिज़ाइन
मोटोरोला मोटो जी5 प्लस मेटल बॉडी का बना है जिसमें आगे की तरफ एक कैपेसिटिव बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में मोटो ज़ेड की तरह रियर पर गोल कैमरा और फ्लैश मॉड्यूल हैं। इस फोन का डाइमेंशन 150.2 x 74 x 7.7 मिलीमीटर है। यह फोन लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड कलर में मिलेगा। रियर पर जाना-पहचाना मोटो एम लोगो है।

बात करें मोटो जी4 प्लस की तो इसका डाइमेंशन 153 x 76.6 x 9.8 मिलीमीटर है। दोनों फोन का वज़न 155 ग्राम है। लेकिन जी5 प्लस थोड़ा ज्यादा कॉम्पेक्ट है और थोड़ा पतला भी है। देखने में यह थोड़ा कम प्रीमियम लगता है क्योंकि इसमें एक मेटल फ्रेम तो है लेकिन इसका रियर प्लास्टिक का बना है। इसमें आगे की तरफ एक चौकोर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

जी4 प्लस में भी 'एम' लोगो है, जो इसे एक मोटोरोला डिवाइस की पहचान दिलाता है। लेकिन इसमें रियर पर दिया कैमरा जी5 के मुकाबले थोड़ा कम बेहतर दिखता है। जी4 प्लस ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में आता है।

डिस्प्ले
मोटोरोला मोटो जी5 प्लस में 5.2 इंच का डिस्प्ले है जो फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। स्क्रीन की डेनसिटी 423 पीपीआई है।

कंपनी ने मोटो जी5 प्लस में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले  है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आता है।

वहीं मोटोरोला मोटो जी4 प्लस में 5.5 इंच डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई है। इसका मतलब है कि नया डिवाइस पहले से ज्यादा शार्प होगा।

मोटो जी4 प्लस में भी आईपीएस डिस्प्ले है और इसमें भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।

कैमरा
मोटोरोला का दावा है कि मोटो जी5 प्लस में 'मोस्ट एडवांस्ड इन क्लास' कैमरा दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल ऑटोफोकस पिक्सल रियर कैमरा है जो अपर्चर एफ/1.7 और 1.4 अल्ट्रामेगापिक्सल के साथ आता है। इस फोन में डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है।

वहीं, आगे की तरफ मोटो जी5 प्लस में सेल्फी लेने के लिए अपर्चर एफ/2.2, डिस्प्ले फ्लैश और 1.4 अल्ट्रामेगा पिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

मोटोरोला मोटो जी4 प्लस में फेज़ डिटेक्शन और लेज़र ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो अपर्चर एफ/.2 और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इस फोन में अपर्चर एफ/2.2 और ऑटो-एचडीआर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
मोटोरोला मोटो जी5 प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज  मिलती है। (माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ) है। इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है जो टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी 15 मिनट की चार्जिंग में छह घंटे की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। मोटो जी5 प्लस में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एनएफसी, एक फिंगरप्रिंट सेंसर और माइक्रो-यूएसबी है।

मोटोरोला मोटो जी4 प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज  या 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी उपलब्ध है।  नए जी5 प्लस की तरह ही मोटो जी4 प्लस में 3000 एमएएच की बैटरी है। यह भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। जी4 प्लस में एक फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है।

नया मोटोरोला मोटो जी5 प्लस एंड्रॉयड नूगा पर चलता है। इसमें मोटोरोला डिस्प्ले और मोटोरोला एक्शंस का अनुभव भी मिलेगा।

वहीं मोटो जी4 प्लस को एंड्रॉयड मार्शमैलो के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इसे नूगा पर अपग्रेड कर दिया गया है जिससे दोनों फोन में सॉफ्टवेयर का अनुभव एक जैसा ही मिलेगा।

आखिरी बात
मोटोरोला मोटो जी5 प्लस ज्यादा प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें पहले से बेहतर हार्डवेयर और कैमरा दिया गया है।

दोनों ही फोन में कुछ चीजें एक जैसी हैं। जैसे बैटरी और रैम (निर्भर करता है कि आप कौन सा वेरिएंट चुनते हैं)। जी5 प्लस में स्क्रीन साइज़ छोटा कर दिया है लेकिन कुल मिलाकर इसमें बहुत सारे वो  बदलाव किए गए हैं जिनकी उम्मीद थी।

कागजों पर मोटोरोला मोटो जी5 प्लस आकर्षित करता है और जी4 प्लस से बेहतर भी लगता है। लेकिन हम असल इस्तेमाल के समय और अपने विस्तृत रिव्यू के आने तक अपने अंतिम फैसले को रिज़र्व रखेंगे।

मोटोरोला मोटो जी5 प्लस बनाम मोटोरोला मोटो जी4 प्लस

  मोटोरोला मोटो जी5 प्लस मोटोरोला मोटो जी4 प्लस
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)5.205.50
रिज़ॉल्यूशन1080x1920 पिक्सल1080x1920 पिक्सल
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)424401
हार्डवेयर
प्रोसेसर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलQualcomm Snapdragon 625Qualcomm Snapdragon 617
रैम4 जीबी2 जीबी
इंटरनल स्टोरेज32 जीबी16 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)128128
कैमरा
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल
रियर फ्लैशदोहरी एलईडीदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल5-मेगापिक्सल
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन802.11 ए/बी/जी/एन
ब्लूटूथहांहां
एनएफसीहांनहीं
इंफ्रारेड डायरेक्टनहींनहीं
यूएसबी ओटीजीहांहां
सिम की संख्या22
Wi-Fi Directनहींनहीं
Mobile High-Definition Link (MHL)नहींनहीं
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिममाइक्रो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिममाइक्रो सिम
4जी/ एलटीईहांनहीं
सेंसर
कंपास/ मैगनेटोमीटरनहींनहीं
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपहांहां
बैरोमीटरनहींनहीं
टेंप्रेचर सेंसरनहींनहीं
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Moto, Moto mobile, Moto smartphone, moto g4 plus, moto g5 plus

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. क्रिप्टो मार्केट पर भारी पड़ा ट्रंप के टैरिफ का फैसला, बिटकॉइन के प्राइस में बड़ी गिरावट
  2. OnePlus 13T ने AnTuTu पर किया धांसू स्कोर, 16GB RAM और Snapdragon 8 Elite के साथ देगा दस्तक
  3. iQOO 12 5G पर मिल रहा 14 हजार रुपये डिस्काउंट, खरीदने का तगड़ा मौका
  4. भारत में एक और TV ब्रांड 10 अप्रैल को करेगा एंट्री
  5. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में चैम्पियन बनी Bajaj Auto
  6. Realme GT 7 में होगी 7000mAh से बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी धांसू गेमिंग!
  7. Sony Xperia 1 VII के डिजाइन का हुआ खुलासा, 3 कैमरा के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट से होगा लैस
  8. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का टैरिफ वॉर, iPhone की बढ़ेगी कीमतें?
  9. Vivo का V50e 10 अप्रैल को होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  10. Samsung Galaxy Tab S10 FE, S10 FE+ हुए लॉन्च, 12GB रैम, 90Hz डिस्प्ले के साथ यह है कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 13T ने AnTuTu पर किया धांसू स्कोर, 16GB RAM और Snapdragon 8 Elite के साथ देगा दस्तक
  2. क्रिप्टो मार्केट पर भारी पड़ा ट्रंप के टैरिफ का फैसला, बिटकॉइन के प्राइस में बड़ी गिरावट
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का टैरिफ वॉर, iPhone की बढ़ेगी कीमतें?
  4. Sony Xperia 1 VII के डिजाइन का हुआ खुलासा, 3 कैमरा के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट से होगा लैस
  5. VLF ने भारत में लॉन्च किया Tennis Milano Edition इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगा 130 Km से ज्यादा!
  6. iQOO 12 5G पर मिल रहा 14 हजार रुपये डिस्काउंट, खरीदने का तगड़ा मौका
  7. Realme GT 7 में होगी 7000mAh से बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी धांसू गेमिंग!
  8. Paytm, Google Pay UPI से पेमेंट करने में आ रही दिक्कत, ये है कारण
  9. Samsung का यह फोन 4 बार फोल्ड होगा! डिटेल हुए लीक
  10. HTC Wildfire E7 सस्ता फोन 6GB रैम, 50MP कैमरा के साथ होगा लॉन्च, फुल स्पेसिफिकेशन लीक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »