Motorola ने गुरुवार को मार्केट में नया मिड रेंज स्मार्टफोन Moto G32 पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos से लैस इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 680 SoC दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और साथ में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Motorola ने इस स्मार्टफोन में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Moto G32 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
Moto G32 के 4G RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की चुनिंदा यूरोपीयन बाजारों में कीमत EUR 209.99 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 17,000 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Mineral Gray और Satin Silver कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। मोटोरोला जल्द ही इस स्मार्टफोन को लैटिन अमेरिकी और भारतीय बाजारों में भी पेश करेगा।
Moto G32 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Moto G32 में 6.5 इंच की फुल एचडी+ LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर की बात की जाए तो Moto G23 में Adreno 610 GPU के साथ Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाई जा सकती है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर काम करता है। सेफ्टी के लिए इसमें फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 161.78 mm, चौड़ाई 73.84 mm, मोटाई 8.49 mm और वजन 184 किलो है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें USB टाइप सी पोर्ट, 3.5mm हेडसेट जैक, ड्यूल स्टीरियरो स्पीकर्स, ड्यूल माइक्रोफोन, ड्यूल बेंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2 और NFC टेक्नोलॉजी दी गई है।