मोटोराला इंडिया ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन मोटो जी (जेन 3) के साथ हाल ही में लॉन्च किए गए मोटो जी टर्बो एडिशन की कीमत में कटौती का ऐलान किया है।
मोटोरोला मोटो जी (जेन 3) का 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट अब 9,999 रुपये (पुरानी कीमत 11,999 रुपये) में उपलब्ध होगा। वहीं 16 जीबी मॉडल के लिए आपको 10,999 रुपये (पुरानी कीमत 12,999 रुपये) खर्चने होंगे। दूसरी तरफ,
मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशन 12,499 रुपये में मिलेगा। इस हैंडसेट को 14,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। दोनों ही स्मार्टफोन पहले की तरह एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे।
इसके साथ मोटोरोला ने ये दोनों स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध होंगे। इच्छुक खरीददार अपने पुराने हैंडसेट के बदले में मोटो जी (जेन 3) पर 4,000 रुपये और मोटो जी टर्बो एडिशन पर 5,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि पिछले साल जुलाई महीने में लॉन्च किए गए मोटो जी (जेन 3) की कीमत में यह पहली स्थाई कटौती है। हालांकि इस दौरान मोटोरोला ने कई बार मोटो जी (जेन 3) को सस्ते में बेचा है। लेकिन यह पहला मौका है जब हैंडसेट को स्थाई छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है।
(पढ़ें:
मोटो जी टर्बो एडिशन का रिव्यू)
मोटोरोला इंडिया ने फिलहाल मोटो जी (जेन 3) की कीमत में की गई इस कटौती की वजह नहीं बताई है, लेकिन हाल ही में लॉन्च किए गए लेनेवो वाइब के4 नोट को इसकी एक वजह माना रहा है।