मोटोरोला इंडिया ने पिछले साल घोषणा की थी कि आने वाले वाले दिनों में मोटो हैंडसेट को ई-कॉमर्स साइट
फ्लिपकार्ट के अलावा अन्य प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने मंगलवार को जानकारी दी है कि
मोटो जी (जेन 3) और
मोटो जी टर्बो एडिशन अब फ्लिपकार्ट के अलावा अमेज़न इंडिया पर मिलेंगे।
फिलहाल, मोटो जी (जेन 3) के 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अमेज़न इंडिया की साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। मोटोरोला का कहना है कि 8 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल हफ्ते के अंत तक उपलब्ध हो जाएगा। याद दिला दें कि लंबे समय तक एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप को खत्म करते हुए चुनिंदा मोटो हैंडसेट को एयरटेल स्टोर और ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील व अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध कराया गया था। इसमें
मोटो ई (जेन 2) शामिल है और हाल ही में लॉन्च किया गया
मोटो एक्स फोर्स अमेज़न इंडिया पर मिलता है।
पिछले महीने मोटोराला इंडिया नेअपने लोकप्रिय स्मार्टफोन मोटो जी (जेन 3) के साथ हाल ही में लॉन्च किए गए मोटो जी टर्बो एडिशन की कीमत में कटौती का ऐलान किया था।
मोटोरोला मोटो जी (जेन 3) का 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट अब 9,999 रुपये (पुरानी कीमत 11,999 रुपये) में उपलब्ध है। वहीं, 16 जीबी मॉडल के लिए आपको 10,999 रुपये (पुरानी कीमत 12,999 रुपये) खर्चने होंगे। दूसरी तरफ, मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशन 12,499 रुपये में मिलेगा। इस हैंडसेट को 14,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। दोनों ही स्मार्टफोन पहले की तरह एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलते थे।