Motorola ने भारतीय मार्केट में अपनी मोटो ई सीरीज़ का नया किफायती स्मार्टफोन Moto E6s लॉन्च किया है। देखा जाए तो मोटो ई6एस वाकई में आईएफए 2019 में लॉन्च किए गए Moto E6 Plus का भारतीय अवतार है। Moto E6s फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है और यह एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। यह मोटो ई सीरीज़ का पहला फोन है जिसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इस फोन की बैटरी बाहर निकाली जा सकती है। Moto E6s में 6.1 इंच डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच है। आइए अब आपको मोटो ई6एस की भारत में कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Moto E6s price, availability
मोटो ई6एस का सिर्फ एक वेरिएंट होगा- 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। इसे 7,999 रुपये में बेचा जाएगा। नया Motorola फोन रिच कार्नबेरी और पॉलिश्ड ग्रेफाइट रंग में मिलता है। इसकी बिक्री 23 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर होगी।
मोटो ई6एस के लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो इस हैंडसेट के साथ जियो की ओर 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। क्लियरट्रिप की ओर से 3,000 रुपये का वाउचर दिया जाएगा।
Moto E6s specifications
डुअल-सिम मोटो ई6एस एंड्रॉयड पाई पर चलता है। यह स्टॉक इंटरफेस के साथ आता है। लेकिन
मोटोरोला ने फोन को एंड्रॉयड 10 अपडेट देने के संबंध में कुछ नहीं बताया है। मोटो ई6एस में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (720x1560 पिक्सल) ओलेड मैक्स विज़न डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ 4 जीबी रैम होंगे।
Moto E6s Camera
मोटो ई6एस में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, इसका अपर्चर एफ/2.0 और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। स्टोरेज 64 जीबी होगी और माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कनेक्टिविटी के लिए Moto E6s में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन की लंबाई-चौड़ाई 155.6x73.06x8.6 मिलीमीटर और वजन 149.7 ग्राम है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,000 एमएए की बैटरी है। इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।