लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला द्वारा अपने मोटो ई4 को भारत में लॉन्च किए जाने की
ख़बरें हैं। और अब मोटोरोला इंडिया ने ज़्यादा बेहतर स्पेसिफिकेशन वाले मोटो ई4 प्लस को जल्द भारत में लॉन्च करने की जानकारी दी है। मोटो लगातार भारत में अपने हैंडसेट पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने भारत में मोटो सी प्लस बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
पिछले हफ्ते एक टीज़र जारी करने के बाद अब कंपनी ने एक बार फिर मोटो ई4 प्लस का वीडियो टीज़र जारी किया है।
नए वीडियो टीज़र में कुछ दोस्तों को एक सेलिब्रेशन करते दिखाया गया है लेकिन जब तस्वीर लेने की बारी आती है तो फोन को 'नो पावर, नो फोटो' के साथ है। इसके बाद कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आने वाले ई सीरीज़ के नए मोटो ई4 प्लस को लॉन्च करने का खुलासा किया है। इस ट्वीट में पावरप्लस टैग का इस्तेमाल हुआ है। वीडियो टीज़र में खुलासा किया गया है कि भारत में
Moto E4 Plus को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। ऐसा लगता है कि लेनोवो, मोटो ई सीरीज़ के लिए भी मोटो सी और मोटो सी प्लस वाली रणनीति अपना रही है। मोटो ई4 और मोटो ई4 प्लस को हाल ही में
ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। इनकी कीमत क्रमशः 129.99 डॉलर (करीब 8,300 रुपये) और 179.99 डॉलर (करीब 11,600 रुपये) है। कंपनी ने
मोटो सी को सीधे ऑफलाइन बाज़ार में उपलब्ध कराया था जबकि
मोटो सी प्लस को जोर-शोर से इवेंट में लॉन्च किया गया था।
Moto E4 Plus के स्पेसिफिकेशन
अब बात मोटो ई4 के प्लस वेरिएंट Moto E4 Plus की। यह हैंडसेट 5.5 इंच के एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएगा। प्लस वेरिएंट में भी मोटो ई4 वाले 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है। कैमरे की बात करें तो मोटो ई4 प्लस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है।
आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा का अनुभव मिलेगा। अमेरिकी मार्केट में मोटो ई4 प्लस के दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं- 16 जीबी और 32 जीबी। दोनों ही मॉडल 2 जीबी रैम के साथ आएंगे। मोटो ई4 प्लस को तीन रंग में पेश किया गया है- आइरन ग्रे, ऑक्सफोर्ड ब्लू और ब्लश गोल्ड। स्थानीय मार्केट में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 179.99 डॉलर (करीब 11,600 रुपये) है।