माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अपना लूमिया 640 एक्सएल एलटीई डुअल सिम स्मार्टफोन 17,399 रुपये में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को पहली बार मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2015 में पेश किया गया था। हालांकि, इसे भारत में
लूमिया 940 डुअल सिम और
लूमिया 640 एक्सएल डुअल सिम के साथ अप्रैल में नहीं लॉन्च किया गया।
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 640 एक्सएल एलटीई डुअल सिम के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन लूमिया 640 एक्सएल डुअल सिम जैसे हैं, फ़र्क सिर्फ 4जी एलटीई बैंड सपोर्ट का है। इस स्मार्टफोन को जल्द ही विंडोज 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेड मिलेगा। हैंडसेट खरीदने वाले कस्टमर को एयरटेल का सिम मुफ्त मिलेगा जो डबल डेटा ऑफर के साथ आएगा।
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 640 एक्सएल एलटीई डुअल सिम में 5.7 इंच का एचडी (720x1280 पिक्स) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है। स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के साथ आएगा।
माइक्रोसॉफ्ट के इस नए 4जी स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। लूमिया 640 एक्सएल एलटीई डुअल सिम में 3000 एमएएच की रिप्लेसेबल बैटरी है। कंपनी का कहना है कि 2जी नेटवर्क यह 30.3 घंटे तक चलेगी और 37 दिन का स्टैंडबाय टाइम देगी।
नए माइक्रोसॉफ्ट लूमिया फोन में 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। यूज़र को वनड्राइव पर 30 जीबी का स्टोरेज मुफ्त मिलेगा। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.9x81.5x9 मिलीमीटर है और वज़न 171 ग्राम।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: