अब अगर आपको ढेर सारा डेटा अपने पास रखना है तो आपको हार्डडिस्क रखने की मजबूरी से मुक्ति मिल सकती है। दुनिया का पहला 512 जीबी स्टोरेज क्षमता वाला माइक्रोएसडी कार्ड तैयार कर लिया गया है। आपको बता दें कि अब तक बाजार में 400 जीबी क्षमता वाला सैनडिस्क और 256 जीबी क्षमता वाला सैमसंग का माइक्रो एसडी कार्ड ही उपलब्ध था। यूनाइटेड किंगडम की कंपनी
इंटीग्रल, सैमसंग और सैनडिस्क से दो कदम आगे जाकर 512 जीबी स्टोरेज क्षमता वाला माइक्रोएसडी कार्ड लेकर आई है। जाहिर है, यूजर पहली बार छोटे आकार में इतनी बड़ी स्टोरेज क्षमता का लाभ उठा पाएंगे।
हालांकि, आपको बता दें कि सैनडिस्क के 400 जीबी स्टोरेज वाले माइक्रो एसडीकार्ड की रफ्तार इंटीग्रल के 512 जीबी वाले एसडी कार्ड के मुकाबले 20 एमबी प्रति सेकेंड ज्यादा है। सैनडिस्क का माइक्रोएसडी कार्ड 100 एमबी प्रति सेकेंड की रफ्तार से डेटा ट्रांसफर करने में सक्षम है, वहीं इंटीग्रल के 512 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आप 80 एमबी प्रति सेकेंड की रफ्तार से डेटा ट्रांस्फर कर पाएंगे।
इंटीग्रल का दावा है कि यह कार्ड एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट में शानदार ढंग से काम करेगा। खबरें हैं कि कंपनी इस 512 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड को अगले महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर सकती है। कार्ड की कीमत को लेकर ज्यादा जानकारी तभी मिल पाएगी।
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक वह 8 जीबी से लेकर 256 जीबी क्षमता वाले माइक्रोएसडी कार्ड बनाती थी। इसी कड़ी में अब कंपनी का 512 जीबी क्षमता वाला MICROSDHC/XC CLASS 10 UHS-I U1 कार्ड शामिल हो गया है।
आपको बता दें कि दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भी कुछ हफ्ते पहले ऐलान किया था कि वह जल्द 512 जीबी स्टोरेज क्षमता वाला कार्ड लॉन्च कर सकती है, जो उसके नए स्मार्टफोन के साथ आएगा। कहा यह भी जा रहा था कि सैमसंग अपने आगामी फ्लैगशिप गैलेक्सी एस9 का 512 जीबी स्टोरेज क्षमता वाला वेरिएंट ला सकती है। खैर, दूसरी कंपनियां जब लाएंगी, तब लाएंगी लेकिन इंटीग्रल ने 512 जीबी स्टोरेज वाला यह माइक्रोएसडी कार्ड लाकर तकनीक की दुनिया में हलचल मचा दी है।