माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स ब्रांड ने मंगलवार को होने लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजा है। इवेंट से पहले दो
यू स्मार्टफोन लीक हो गए हैं। यू5050 और यू4711 कोडनेम वाले हैंडसेट गीकबेंच पर लिस्ट किए गए हैं जिसके जरिए दोनों ही स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। यू5050 के बारे में जानकारी इंपोर्ट/एक्सपोर्ट मेनिफेस्ट साइट के जरिए भी लीक हुई है।
गीकबेंच की
लिस्टिंग के मुताबिक, यू यू5050 एक हाई-एंड डिवाइस है। इसमें 1.5गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 810 (एमएसएम8994) प्रोसेसर के साथ 4जीबी का रैम होगा। लिस्टिंग से यह भी खुलासा हुआ है कि हैंडसेट में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा और यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड सायनोजेन ओएस पर चलेगा। यू5050 को सिंगल कोर टेस्ट में 1353 और मल्टीकोर टेस्ट में 4622 का स्कोर मिला।
इंपोर्ट/एक्सपोर्ट वेबसाइट ज़ौबा की
लिस्टिंग के मुताबिक, यू5050 में डुअल सिम सपोर्ट है। इसमें 5.2 इंच का डिस्प्ले है और माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। माइक्रोमैक्स यू5050 स्मार्टफोन को चीन से भारत लाया गया है और इसकी घोषित कीमत 20,295 से 20,752 रुपये के बीच है। ध्यान रहे कि इंपोर्ट/एक्सपोर्ट वेबसाइट की प्राइस लिस्टिंग सिर्फ घोषित कीमत होती है। मार्केट में डिवाइस की कीमत आमतौर अलग होती है।
दूसरी तरफ, माइक्रोमैक्स यू4711 में 1.2गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर के साथ 1GB का रैम होगा। यू5050 की तरह यू4711 भी एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड सायनोजेन ओएस पर चलेगा। दोनों ही डिवाइस की गीकबेंच लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले
जानकारी टेक गैज़ेट्स्ज़ द्वारा दी गई।
माइक्रोमैक्स के यू ब्रांड ने पिछले हफ्ते ही मंगलवार (8 सितंबर) को होने वाले एक
इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू किया था। इस इनवाइट में नए हैंडसेट लॉन्च किए जाने की ओर इशारा किया गया है। मीडिया इनवाइट में लिखा है, ''व्हेन फ्यूचर मीट्स पास्ट. द नेक्स्ट वंडर विल बी अनविल्ड''। इसके साथ हैंडसेट की एक तस्वीर भी दी गई है। वहीं, कंपनी ने अपने नए डिवाइस के लॉन्च को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज़र डालना शुरू कर दिया है।
इस बार कंज्यूमर के लिए कंपनी के पास क्या खास है, यह तो मंगलवार को ही पता चल पाएगा।