माइक्रोमैक्स के यू यूटोपिया में होगा क्विक चार्ज़िंग फ़ीचर

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 12 नवंबर 2015 11:55 IST
माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी यू टेलीवेंचर्स ने भले ही अपने अगले फोन यू यूटोपिया के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया हो, लेकिन हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन को लेकर खुलासों का सिलसिला जारी है। दरअसल, कंपनी इस हैंडसेट के टीज़र लगातार जारी कर रही है। मकसद साफ है, लॉन्च से पहले कंज्यूमर के बीच हैंडसेट को लेकर उत्सुकता बनी रहनी चाहिए।

ताजा ट्वीट में यू ने एक बार फिर वनप्लस 2 स्मार्टफोन पर चुटकी ली है जिसमें क्विक चार्ज़िंग मौजूद नहीं है। इस ट्वीट में एक तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है जिस पर लिखा है, ''यूटोपिया क्विक-चार्ज़ फ़ीचर को सपोर्ट करेगा जबकि बच्चे अब भी 1+2 का मतलब समझने की कोशिश कर रहे हैं।''

यू के ट्वीट में लिखा है, ''बड़ी बैटरी और धीमी चार्ज़िंग क्षमता। 3 घंटे बेकार हो जाएंगे।'' इसके साथ कंपनी ने whysettle और Raisethebar हैशटैग का इस्तेमाल भी किया है।

कंपनी ने हाल ही में यू यूटोपिया में 16 जीबी की जगह 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज होने की पुष्टि की थी। इस दौरान ने कंपनी ऐप्पल के आईफोन पर निशाना साधा था जिसके शुरुआती मॉडल 16 जीबी की स्टोरेज के साथ आते हैं।

इससे पहले कंपनी ने यू यूटोपिया स्मार्टफोन में क्वाड-एचडी डिस्प्ले होने की जानकारी दी थी। अगर यह सही साबित होता है तो यू यूटोपिया क्यूएचडी डिस्प्ले वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। कंपनी के पिछले टीज़र से यह भी पता चला था कि यू यूटोपिया मेटल बॉडी वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। अब तक लॉन्च किए जा चुके हैंडसेट यू यूरेका, यूफोरिया, यूरेका प्लस और यू यूनीक प्लास्टिक बॉडी डिज़ाइन के साथ आते हैं।
Advertisement

इसे पहले, कंपनी के संस्थापक राहुल शर्मा ने ट्वीट करके बताया था कि 'धरती के सबसे पावरफुल फोन' यू यूटोपिया को भारत में लॉन्च किया जाएगा। बॉडी प्रोफाइल को देखते हुए माइक्रोमैक्स से प्रीमियम कीमत की उम्मीद की जा सकती है।

याद रहे कि सितंबर महीने की शुरुआत में यू यूनीक स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले यू550 हैंडसेट को गीकबेंच लिस्टिंग पर देखा गया था। इसके अलावा भारत के इंपोर्ट/एक्सपोर्ट मेनिफेस्ट साइट पर भी। माना जा रहा है कि कंपनी ने जिस हाई-एंड स्मार्टफोन का टीज़र जारी किया है, वह यू550 ही हो सकता है।
Advertisement

याद रहे कि गीकबेंच की लिस्टिंग के मुताबिक, यू यू5050 एक हाई-एंड डिवाइस है। इसमें 1.5गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 810 (एमएसएम8994) प्रोसेसर के साथ 4 जीबी का रैम होगा। लिस्टिंग से यह भी खुलासा हुआ है कि हैंडसेट में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा और यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड सायनोजेन ओएस पर चलेगा। यू5050 को सिंगल कोर टेस्ट में 1353 और मल्टीकोर टेस्ट में 4622 का स्कोर मिला।
Advertisement

इंपोर्ट/एक्सपोर्ट वेबसाइट ज़ौबा की लिस्टिंग के मुताबिक, यू5050 में डुअल सिम सपोर्ट है। इसमें  5.2 इंच का डिस्प्ले है और माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। माइक्रोमैक्स यू5050 स्मार्टफोन को चीन से भारत लाया गया है और इसकी घोषित कीमत 20,295 से 20,752 रुपये के बीच है। ध्यान रहे कि इंपोर्ट/एक्सपोर्ट वेबसाइट की प्राइस लिस्टिंग सिर्फ घोषित कीमत होती है। मार्केट में डिवाइस की कीमत आमतौर अलग होती है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Redmi Note 15 Pro+ में मिल सकता है Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tecno Spark Go 5G भारत में 6000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  2. Control Z Independence Day Sale: Rs 9,999 में iPhones! खरीदने से पहले जान लें रिन्यूड फोन की कहानी
  3. 500 से ज्यादा रोबोट्स करेंगे डांस, खेलेंगे फुटबॉल! चीन करा रहा है दुनिया का पहला 'ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स'
  4. 2025 में Free AI कोर्स से बढ़ाएं अपनी स्किल्स: Google, AWS, Microsoft जैसे टॉप ट्रेनिंग प्रोग्राम बिल्कुल फ्री में सीखें
  5. Har Ghar Tiranga 2025: एक सेल्फी देगी मोदी सरकार से सर्टिफिकेट, सोशल मीडिया पर कर पाएंगे शेयर, जानें सबकुछ
  6. Infinix GT 30 5G+ की सेल आज से शुरू, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  7. Flipkart Freedom Sale: 12 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदें लेटेस्ट iPhone
  8. लैपटॉप पर बोलकर करें टाइपिंग, यह है तरीका....
  9. Odysse Electric ने लॉन्च किया हाई-स्पीड Sun इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें प्राइस, रेंज
  10. स्पोर्ट्स स्कूटर के सेगमेंट में एंट्री कर सकती है Ola Electric
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.