माइक्रोमैक्स ने नई इवोक सीरीज़ के दो हैंडसेट लॉन्च किए हैं
एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट मिलेंगे
माइक्रोमैक्स इवोक नोट व इवोक पावर क्रमशः 9,499 और 6,999 रुपये में बिकेंगे
विज्ञापन
माइक्रोमैक्स ने नई इवोक सीरीज़ के दो हैंडसेट लॉन्च किए हैं जो एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट मिलेंगे। माइक्रोमैक्स इवोक नोट और इवोक पावर कंपनी की इवोक रेंज के शुरुआती स्मार्टफोन हैं। माइक्रोमैक्स इवोक नोट और इवोक पावर क्रमशः 9,499 और 6,999 रुपये में बिकेंगे। और इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर मंगलवार मध्यरात्रि से शुरू होगी।
माइक्रोमैक्स इवोट नोट में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है और इसके ऊपर 2.5डी ग्लास है। हैंडसेट के डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 400 पिक्सल प्रति इंच है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (एमटी6753) चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। हैंडसेट की बैटरी 4000 एमएएच की है। स्मार्टफोन में 5पी लार्गन लेंस वाला 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है।
(माइक्रोमैक्स इवोक नोट की तस्वीर)
हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और यह 4जी के साथ वॉयस ओवर एलटीई को सपोर्ट करेगा। हैंडसेट मेटल ब्लैक फिनिश के साथ आएगा। इवोक नोट में फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह दो प्रोफाइल की सुविधा वाले सिक्योर स्पेस फ़ीचर से लैस होगा।
दूसरी तरफ, माइक्रोमैक्स इवोक पावर में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के लिए 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल के फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरे के साथ आता है। हैंडसेट 4जी वीओएलटीई को सपोर्ट करता है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर है। बैटरी 4000 एमएएच की है।
केतन प्रतापकेतन को ईमेल करें
Ketan Pratap is the Editor at Gadgets 360. His primary role - debugging the tech hype, benchmarking the future, and compiling it all into precise news, features or ...और भी