माइक्रोमैक्स ने अपने 4जी पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन कैनवस एक्सपी 4जी लॉन्च किया है। माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सपी 4जी स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर 7,499 रुपये में मिलेगा। स्नैपडील की वेबसाइट पर इस हैंडसेट के लिए अलग से एक वेबपेज बनाई गई है। 10 मई से यह फोन ओपन सेल में बिकेगा।
माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सपी 4जी स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (720 X 1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम दिया गया है जो इसकी सबसे अहम खासियत है। हैंडसेट एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 पर चलेगा। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और सेल्फी के दीवानों के लिए 3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी।
माइक्रोमैक्स का यह फोन 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसको पावर देने के लिए मौजूद है 2000 एमएएच की बैटरी। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन पर यूज़र 10 भारतीय भाषाओं को लिख और पढ़ पाएंगे। 4जी के अलावा अन्य स्टेंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर इस फोन का हिस्सा हैं।
याद रहे कि माइक्रोमैक्स ने हाल ही में
कैनवस मेगा 2 फैबलेट लॉन्च किया था। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत 6 इंच का डिस्प्ले और 3000 एमएएच की बैटरी है।
माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा 2 फैबलेट में 6 इंच का क्यूएचडी (960 X 540 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। 1 जीबी रैम से लैस कैनवस मेगा 2 फैबलेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।