माइक्रोमैक्स ने अपने कैनवस सीरीज का एक नया फैबलेट कैनवस मेगा 2 लॉन्च किया है। माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा 2 की कीमत 7,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत 6 इंच का डिस्प्ले और 3000 एमएएच की बैटरी है।
माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा 2 फैबलेट में 6 इंच का क्यूएचडी (960 X 540 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। 1 जीबी रैम से लैस कैनवस मेगा 2 फैबलेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलेगा। रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का।
इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। 4जी एलटीई और ब्लूटूथ 4.0 के अलावा अन्य आम कनेक्टिविटी फ़ीचर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। यह ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा।
देश की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अप्रैल महीने में एंड्रॉयड 6.0
मार्शमैलो पर आधारित अपना पहला स्मार्टफोन कैनवस स्पार्क 2 प्लस लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट की कीमत 3,999 रुपये है। इससे पहले दो फ्लैगशिप हैंडसेट कैनवस 6 और कैनवस 6 प्रो
लॉन्च किए गए थे।