माइक्रोमैक्स ने अपना कैनवस फेंटाब्युलेट स्मार्टफोन 7,499 रुपये में लॉन्च किया है। कैनवस सीरीज का यह नया स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इसे क्रोम गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
माइक्रोमैक्स कैनवस फेंटाब्युलेट की सबसे बड़ी खासियत इसका 6.98 इंच का डिस्प्ले है। बड़े स्क्रीन वाले नए माइक्रोमैक्स कैनवस फेंटाब्युलेट की भिड़ंत महंगे लेनेवो फैब प्लस से होगी जो 6.8 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। गौर करने वाली बात है कि लेनेवो फैब प्लस को भारत में अक्टूबर महीने में 20,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।
(पढ़ें:
माइक्रोमैक्स कैनवस फेंटाब्युलेट बनाम लेनेवो फैब प्लस)
कैनवस फेंटाब्युलेट पर ईरॉस नाउ, किंडल, सावन और गाना ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे। यह डुअल बॉक्स स्पीकर के साथ आएगा जो डीटीएस टेक्नोलॉजी से लैस हैं। माइक्रोमैक्स के इस हैंडसेट के साथ आपको सावन प्रो के 90 दिन की सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगी।
माइक्रोमैक्स कैनवस फेंटाब्युलेट में 6.98 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलने वाले माइक्रोमैक्स कैनवस फेंटाब्युलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। इसमें 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा भी है। यह डुअल सिम डिवाइस एक सिम में 3जी और दूसरे में 2जी को सपोर्ट करता है।
माइक्रोमैक्स के नए फैबलेट में 3जी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। अफसोस की बात यह है कि इस स्मार्टफोन में 4जी एलटीई कनेक्टिविटी नहीं दिया गया है। माइक्रोमैक्स कैनवस फेंटाब्युलेट में 3000 एमएएच की बैटरी है।