कुछ महीनों पहले फ़ीचर फोन की कीमत में स्मार्टफोन जैसे फ़ीचर वाले
जियो फोन ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ ख़ींचा। इस फोन ने प्रतिद्वंदियों को भी कम कीमत वाले वीओएलटीई फोन पेश करने पर मजबूर कर दिया।
माइक्रोमैक्स भारत 1 ऐसा ही एक डिवाइस है, जिसे घरेलू स्मार्टफोन निर्माता माइक्रोमैक्स ने बीएसएनएल की साझेदारी में लॉन्च किया है। क्या भारत 1 जियो फोन को चुनौती दे पाएगा? क्या भारत 1 अपनी कीमत को सही ठहराता है? आइये जानते हैं रिव्यू में इन सभी सवालों के जवाब।
माइक्रोमैक्स भारत 1 डिज़ाइनमाइक्रोमैक्स भारत 1 में 2.4 इंच डिस्प्ले है और इसमें आगे की तरफ़ न्यूमरिक कीपैड दिया गया है। डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 240x320 पिक्सल है। व्यूइंग एंगल अच्छे नहीं हैं और कलर भी वाश्ड आउट नज़र आते हैं। फोन में दो बटन, एक सेंटर बन के साथ डी-पैड, कॉल और डिसकनेक्ट बटन और नंबर पैड हैं। बटन प्लास्टिक के बने हैं और ब्लू बैकलाइट के साथ आते हैं। बटन को इस्तेमाल करना कठिन है। फोन में ईयरपीस के साथ भी लाउडस्पीकर काम करता है। हैंडसेट में आगे की तरफ़ एक वीजीए सेल्फी कैमरा है और रियर पर 2 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
फोन का रियर पैनल हटाया जा सकता है। इसमें एक 2000 एमएएच की बैटरी है। बैटरी हटाने पर दो माइक्रो सिम स्लॉट और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिखेगा। भारत 1 में एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। दूसरे बजट फोन की तरह ही, भारत 1 में भी सबसे ऊपर एक टॉर्च दी गई है। नेविगेशन बटन को बीच में देर तक होल्ड करने पर टॉर्च को ऑन किया जा सकता है।
माइक्रोमैक्स ने बॉक्स में भारत 1 के साथ एक हेडसेट और चार्जर दिया है जो एक माइक्रो-यूएसबी केबल के साथ आता है। चार्जर 3.5 वाट का है और इससे फोन की बैटरी को तीन घंटे में चार्ज करने का दावा किया गया है। हालांकि, अगर कंपनी ने माइक्रो-यूएसबी केबल को अलग से दिया होता तो फोन और कम्प्यूटर के बीच फाइल ट्रांसफर करने में मदद मिल सकती थी।
माइक्रोमैक्स भारत 1 स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयर2,200 रुपये के लिहाज़ से भारत 1 के स्पेसिफिकेशन काफ़ी बढ़िया लगते हैं। माइक्रोमैक्स भारत 1 में एक डुअल-कोर स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है। फोन में 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसमें यूज़र के इस्तेमाल के लिए 2.13 जीबी है। स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। किसी कम्प्यूटर से कनेक्ट होने पर फोन अपने आप डिफॉल्ट तौर पर स्टोरेज मोड में चला जाता है और इससे आसानी से फाइल ट्रांसफर करने में मदद मिलती है।
जियो फोन (
रिव्यू) में सिर्फ एक सिम स्लॉट है और इससे अलग भारत 1 में एक डुअल सिम डिवाइस है। यह एक डुअल सिम डिवाइस है लेकिन सिर्फ एक सिम ही 4जी और वीओएलटीई सपोर्ट करता है। दूसरी सिम 2जी या 3जी नेटवर्क तक सीमित रहेगी और आपको क्या स्पीड मिल रही है इसे पता करने का कोई तरीका नहीं है। हमने देखा कि फोन सभी नेटवर्क के सिम कार्ड पर ठीक तरह काम करता है यानी यह किसी एक नेटवर्क के लिए लॉक नहीं है।
हैंडसेट में वाई-फाई सपोर्ट है जिसे मोबाइल डेटा ऑफ होने की स्थिति में इंटरनेट एक्सेस करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यूएसबी पोर्ट के जरिए आप एक वाई-फाई हॉटस्पॉट सेटअप कर सकते हैं। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए दूसरे डिवाइस के साथ फाइल शेयर कर सकते हैं। फोन में एनएफसी नहीं है। चौंकाने वाली बात है कि आपको जीपीएस तो मिलता है लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए कोई ऐप नहीं है।
माइक्रोमैक्स ने गैजेट्स 360 को बताया कि भारत 1 एंड्रॉयड के एक कस्टमाइज़्ड वर्जन पर चलता है। लेकिन कंपनी ने इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी, लेकिन हमें कुछ ऐप और सर्विस और यूआई इस्तेमाल करने से संकेत मिले कि इन्हें एंड्रॉयड 4.4 किटकैट के लिए डिज़ाइन किया गया था जो कि अब कई साल पुराना है। फोन में कोई ऐप ड्रॉर नहीं है और एक टाइल आकर मेन्यू है। और हर चीज को डीपैड का इस्तेमाल कर मेन्यू के जरिए एक्सिस किया जा सकता है। मेन्यू के जरिए नेविगेट करना आसान है। लेकिन डीपैड के चार बटन में कोई शॉर्टकट नहीं है जिससे ऐप जल्दी लॉन्च किए जा सकते।
भारत 1 में व्हाट्सऐप और फेसबुक लाइट आइकन पहले से दिए गए हैं लेकिन इन्हें इस्तेमाल में लाने के लिए पहले डाउनलोड करना जरूरी होगा। डिफॉल्ट तौर पर कीबोर्ड पर टी9 सुझाव पहले से इनेबल है लेकिन आप विभिन्न इनपुट तरीकों के बीच स्विच कर सकते हैं। डी-पैड को कई ऐप के लिए कर्सर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन यह असुविधाजनक है। उदाहरण के तौर पर, व्हाट्सऐप इस तरह के फोन के लिए पूरी तरह से ऑप्टिमाइज़ नहीं लगता। हमने व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल करने की कोशिश की और हम बिना किसी परेशानी के बातचीत कर पाए। इसके अलावा यूट्यूब वेबसाइट, एक वेब ब्राउज़र, म्यूज़िक और वीडियो प्लेयर का लिंक भी है। फोन में एक फाइल मैनेजर और एफएम रेडियो भी है। इसके अलावा एक फन ऐप है जिससे लाइव टीवी, वीडियो और मूवी का एक्सेस मिलता है लेकिन जियो फोन की तुलना में यह कंटेट बेहद कम है।
भारत 1 में व्हाट्सऐप और फेसबुक लाइट आइकन पहले से दिए गए हैं लेकिन इन्हें इस्तेमाल में लाने के लिए पहले डाउनलोड करना जरूरी होगा। माइक्रोमैक्स ने यूट्यूब वेबसाइट, एक वेब ब्राउज़र, म्यूज़िक और वीडियो प्लेयर का लिंक भी दिया है। फोन में एक फाइल मैनेजर और एफएम रेडियो भी है। इसके अलावा ज़ेंदा टीवी का एक फन ऐप है जिससे लाइव टीवी, वीडियो और मूवी का एक्सेस मिलता है लेकिन जियो फोन की तुलना में यह कंटेट बेहद कम है। इसके अलावा स्क्रीन साइज़ और ख़राब व्यूइंग एंगल के चलते कंटेंट देखेने के लिए स्क्रीन अच्छा नहीं है।
यह देखते हुए कि फोन एंड्रॉयड पर चलता है, हमने कुछ एपीके डाउनलोड करने की कोशिश की। लेकिन लगता है कि माइक्रोमैक्स ने इसे डिसेबल कर दिया है। इसे इनेबल करने का कोई तरीका नहीं है, जिसका मतलब है कि आपको एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का पूरा मज़ा नहीं मिलेगा। इसके अलावा, जियो फोन की तरह इसमें कोई वॉयस असिस्टेंट नहीं है और आपके पास कंटेंट देखने के लिए फोन को टीवी से कनेक्ट करने का भी कोई विकल्प नहीं है। फोन में दूसरे एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड या साइडलोड करने का कोई तरीका नहीं है।
माइक्रोमैक्स भारत 1 परफॉर्मेंस, कैमरे और बैटरी लाइफभारत 1 का हार्डवेयर बेहद बेसिक है और सॉफ्टवेयर भी किसी स्मार्टफोन के एंड्रॉयड की तरह काम नहीं करता, इसलिए हमें बहुत ज़्यादा उम्मीदें नहीं थीं। फोन की परफॉर्मेंस औसत है। नंबर डायल और टाइप करते समय हमें परेशानी हुई। यहां तक कि किसी भी नंबर को टाइप करते समय डायलर कुछ नंबर रजिस्टर ही नहीं करता। पहले से इंस्टॉल वीडियो प्लेयर सभी फॉरमेट को सपोर्ट नहीं करता लेकिन हमने एक एचडी वीडियो फाइल टेस्ट की जो आसानी से प्ले हो गई।
अगर आपने टचस्क्रीन वाला एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल किया है तो आपको कीपैड वाला एक फोन इस्तेमाल करना कठिन हो सकता है। हालांकि, पहली बार स्मार्ट फ़ीचर फोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र को आसानी से इसकी आदत पड़ जानी चाहिए।
माइक्रोमैक्स भारत 1 की बैटरी लाइफ ठीकठाक है। थोड़े बहुत कॉल और व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के बाद भी फोन की बैटरी 2 दिन से ज़्यादा चली। फोन में दूसरे ऐप इंस्टॉल करने का कोई तरीका नहीं है इसलिए हमें ऐसी ही बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है। लेकिन, अगर आप हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी की खपत तेजी से होगी। डेटा शेयर करते समय यूएसबी टेथरिंग का इस्तेमाल कर भी डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है।
भारत 1 के रियर कैमरे में ऑटोफोकस नहीं है जो इसकी कीमत के लिहाज़ से वाज़िब भी है। हमने पाया कि दिन की रोशनी में भी व्यूफाइंडर में समस्या होती है और कम रोशनी में यह ना के बराबर ही काम करता है। ऐप साधदारण है और डी-पैड के जरिए मोड और ज़ूम के बीच स्विच किया जा सकता है। ऐप से व्हाइट बैलेंस बदल सकते हैं और जरूरत के हिसाब से एक्सपोज़र लेवल और टाइमर सेट किया जा सकता है।
रियर और सेल्फी कैमरे के बीच स्विच करने के लिए सेटिंग लिस्ट में विकल्प है लेकि एक टॉगल ज़्यादा बेहतर होता। दोनों कैमरे काम चलाऊ हैं और तस्वीरें सिर्फ फोन के छोटे स्क्रीन पर ही अच्छी दिखती हैं। तस्वीरों में डिटेलिंग की कमी रहती है और अगर आप स्थिर नहीं हैं तो अधिकतर तस्वीरें धुंधली आएंगी। सेल्फी कैमरे में भी यही दिक्कत है और हमने अधिकतर इनडोर तस्वीरो में क्रोमा नॉयज़ देखा। फ्रंट व रियर कैमरे से वीजीए (640x480) रिज़ॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं लेकिन परिणाम औसत से कम ही रहता है।
हमारा फैसलाअगर आप एक ऐसा फ़ीचर फोन चाहते हैं जिसमें कॉलिंग के अलावा फेसबुक और व्हाट्सऐप भी मिले, तो माइक्रोमैक्स भारत 1 एक अच्छा विकल्प है। आपको 2,200 रुपये खर्च करने होंगे और भारत 1 आपका हो जाएगा। आप इसे अपनी पसंद के किसी भी सर्विस प्रोवाइडर के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप भारत1 को बीएसएनएल के साथ इस्तेमाल करेंगे तो आपको 97 रुपये के रीचार्ज में अ्नलिमिटेड कॉल और डेटा मिलेगा।
वाई-फाई हॉटस्पॉट, यूएसबी टेथरिंग क्षमता और किसी सिंगल नेटवर्क के लिए लॉक ना रहने के चलते भारत 1, जियो फोन से ज़्यादा बेहतर है। लेकिन, इस फोन में आपको जियो फोन की तरह एंटरटेनमेंट कंटेंट नहीं मिलता। हालांकि, माइक्रोमैक्स ने एंड्रॉयड के फ़ीचर को सीमित कर दिया है। फोन में कोई प्ले स्टोर नहीं है और ना ही ऐप इंस्टॉल करने का कोई तरीका है। यानी आपको फोन में जो ऐप मिलते हैं उसी से काम चलाना पड़ेगा।
अगर आप अपने पहले स्मार्ट फ़ीचर फोन या दूसरे बैकअप डिवाइस की तलाश में हैं तो भारत 1 आपको निराश नहीं करेगा।