Micromax Bharat-1 दे पाएगा Jio Phone को चुनौती?

रिलायंस जियो के जियो फोन की चुनौती में माइक्रोमैक्स ने बीएसएनएल के साथ मिलकर भारत-1 4जी फीचर फोन पेश किया है। 2,200 रुपये का यह फोन पहली नज़र में हमें कैसा लगा? जानें

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 18 अक्टूबर 2017 17:16 IST
ख़ास बातें
  • रिलायंस जियो के जियो फोन ने पूरे गेम को ही बदल डाला
  • BSNL और Micromax की साझेदारी में नया फीचर फोन लॉन्च
  • इसकी कीमत 2,200 रुपये है और बिक्री 20 अक्टूबर से शुरू होगी
हैंडसेट निर्माता कंपनियों ने अब तक देश के हर नागरिक तक सस्ते स्मार्टफोन पहुंचाने के लिए जमकर माथापच्ची की है। लेकिन रिलायंस जियो के जियो फोन ने पूरे गेम को ही बदल डाला। एक बार फिर फीचर फोन चर्चा में हैं। इसमें कुछ भी चौंकाने वाली नहीं है कि अब दूसरी कंपनियां भी फीचर फोन के साथ प्रयोग कर रही हैं। ताज़ा उदाहरण BSNL और Micromax की साझेदारी का है। दोनों ने मिलकर नया 4जी फीचर फोन Bharat-1 पेश किया है जिससे तेज़ इंटरनेट को भी एक्सेस किया जा सकता है।

BSNL Micromax Bharat-1 में कुछ भी नया नहीं है। इसके बारे में हम बाद में विस्तार से चर्चा करेंगे। सबसे अहम सवाल यह है कि फोन आउट ऑफ बॉक्स किस किस्म के फायदे के साथ आता है? इसकी कीमत 2,200 रुपये है और बिक्री 20 अक्टूबर से शुरू होगी। इसकी मार्केटिंग में कंपनी कह रही है कि यह करीब 50 करोड़ भारतीयों की ज़रूरतों को पूरा करेगा।
 

किफायती कनेक्टिविटी की ज़रूरत

बीएसएनएल माइक्रोमैक्स भारत-1 फोन किन ज़रूरतों को पूरा कर सकता है? आइए इस बारे में जानते हैं। माइक्रोमैक्स के राहुल शर्मा का मानना है कि लोग सिर्फ वॉयस कॉल के लिए भुगतान नहीं करना चाहते। अब यूज़र बिना चार्ज दिए वेब ब्राउज़ भी करना पसंद करते हैं। इसके लिए उनकी कंपनी ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के साथ साझेदारी की है। मात्र 97 रुपये के मासिक प्लान में ग्राहक भारत-1 के साथ ये सारी सुविधाएं पाएंगे।
 
सच कहें तो लोग कभी-कभार गाने सुनना, वीडियो देखना और लाइव टीवी स्ट्रीम करना भी पसंद करते हैं। इन ज़रूरतों का क्या? Micromax का कहना है कि उसने इसके लिए ज़ेंगा जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है जो फोन में इस तरह के कंटेंट मुहैया कराएंगी।
 

अब सवाल यह है कि बीएसएनएल माइक्रोमैक्स भारत-1 हमारी उम्मीदों पर खरा उतरता है? सीधा और छोटा जवाब होगा, हां। अगल लंबा जवाब चाहिए तो ज़्यादातर मौकों पर हां। हमने इस हैंडसेट के साथ कुछ वक्त बिताया। पहली नज़र में हमें यह फोन कैसा लगा? आइए बताते हैं...
Advertisement

पहली नज़र में Micromax Bharat-1 आपको पुराने जमाने वाले फीचर फोन की याद दिलाएगा। इसमें वही पुराना क्लासिक न्यूमरिक कीपैड है। आप जब भी इन्हें क्लिक करते हैं, कानों में चुभने वाली आवाज़ आती है।

आपको उन्हें बार-बार क्लिक करने की ज़रूरत पड़ेगी, क्योंकि 2.4 इंच वाला स्क्रीन टच सपोर्ट के साथ नहीं आता। प्लास्टिक बॉडी प्रीमियम होने का एहसास नहीं देती। हालांकि, यह बहुत सस्ता भी नहीं लगता। लेकिन आप जैसे ही * बटन को लंबे समय तक दबाकर रिलीज करते हैं, चीजें मज़ेदार हो जाती हैं।
Advertisement

कई ऐप हैं जो माइक्रोमैक्स भारत-1 में पहले से इंस्टॉल हैं। वेब ब्राउज़िंग के लिए ओेपेरा मिनी मोबाइल ब्राउज़र दिया गया है। हमने कुछ वेबपेज के एड्रेस टाइप किए और ये ठीक-ठाक लोड हुए। आपको एक यूट्यूब ऐप भी मिलता है। ग्राहकों द्वारा हैंडसेट के लिए अदा की जा रही कीमत को देखते हुए डिस्प्ले और आवाज़ की क्वालिटी को ठीक-ठाक माना जाएगा।

भारत-1 एंड्रॉयड पर नहीं चलता है। इसलिए फोन में कोई गूगल प्ले स्टोर नहीं है। अगर आप व्हाट्सऐप डाउनलोड करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद ही अहम है। आप ओपेरा मिनी ब्राउज़र के ज़रिए फेसबुक स्टेटस अपडेट, विकीपीडिया सर्च और खबरें पढ़ने जैसे काम कर पाएंगे।
Advertisement

इस फोन में भी दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। रियर कैमरे का सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में एक वीजीए कैमरा है। आप इनसे उम्मीदों के मुताबिक ही तस्वीरों ले पाएंगे। सच कहें तो आप इनसे तब तक तस्वीरें नहीं लेना चाहोगे जब तक आपके पास दूसरा फोन ना हो। इसकी तुलना में जियो फोन बेहतर तस्वीरें लेता है।
Advertisement
 

फोन में एक इंटरटेनमेंट "Fun" ऐप भी है जहां पर आपको गाने और वीडियो का एक्सेस मिलेगा। इस ऐप के ज़रिए 100 से ज़्यादा लाइव टीवी को भी देखा जा सकता है। सीमित समय होने के कारण हम चैनलों की संख्या को ठीक से जांच नहीं सके। दूसरी तरफ, फोन पर वीडियो अच्छे चले। बीएसएनएल फोन ब्लूटूथ को भी सपोर्ट करता है। इसकी मदद से यूज़र तेजी से फाइल साझा कर सकते हैं।

भारत-1 में वाई-फाई के लिए सपोर्ट है। इसकी मदद से ही हमारा टेस्ट यूनिट इंटरनेट से जुड़ा था। सेटिंग्स में जाकर हम यह भी जान पाए कि फोन वाई-फाई हॉटस्पॉट का भी काम करेगा। हम इस फीचर की टेस्टिंग नहीं कर सके, क्योंकि टेस्ट डिवाइस में कोई सिम कार्ड नहीं था। हम इससे वॉयस कॉल भी नहीं कर सके।

सिम की बात उठी है तो बता दें कि यह दो सिम कार्ड स्लॉट के साथ आएगा। माइक्रोमैक्स के एक प्रतिनिधि ने हमें बताया कि यूज़र चाहें तो बीएसएनएल की जगह किसी और कंपनी का सिम कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो फोन में आप ऐसा नहीं कर सकते और यह एक सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है। अगर आप भारत-1 हैंडसेट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बीएसएनएल की जगह एयरटेल या रिलायंस जियो का सिम भी इस्तेमाल में ला सकते हैं।

माइक्रोमैक्स ने इस फोन को 'इंडिया का 4जी फोन' का तमगा दिया है। लेकिन सच यह भी है कि बीएसएनएल अभी 4जी नेटवर्क नहीं देती है। अगर आप 4जी स्पीड में वेब ब्राउज़िंग की चाहत रखते हैं तो आपको एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया या रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करना होगा।
 

जियो फोन के इस प्रतिद्वंद्वी हैंडसेट में 2000 एमएएच की बैटरी है। फीचर फोन को देखते हुए यह काफी बड़ी बैटरी है। हमारे हिसाब से आम इस्तेमाल में बैटरी आसानी से दो दिन तक चल जाएगी। टेस्टिंग के दौरान हमने बैटरी लाइफ पर कोई खास असकर पड़ता नहीं देखा।
 

क्या आपको भारत-1 फोन खरीदना चाहिए?

यह आप पर ही निर्भर करेगा। अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप भारत-1 हैंडसेट नहीं खरीदना चाहेंगे। आप पाएंगे कि इसका कैमरा अच्छी तस्वीरें नहीं लेता और फोन का डिस्प्ले आपकी आंखों को शायद ही भाए। फोन बहुत छोटा है और कीपैड के कारण आपका अनुभव खराब हो सकता है। लेकिन यह भी साफ है कि माइक्रोमैक्स ने इस फोन को स्मार्टफोन यूज़र के लिए तो नहीं बनाया।

भारत-1 उन 50 करोड़ भारतीयों के लिए बनाया गया है जो स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते, या फिर डेटा प्लान बहुत ज़्यादा महंगा होता है। फोन को बूढों, बच्चों और उन लोगों के लिए पेश किया गया है जिन्हें अब तक स्मार्टफोन इस्तेमाल करने का मौका नहीं मिला। ऐसे लोगों के लिए माइक्रोमैक्स भारत-1 फायदे का सौदा होगा, बीएसएनएल की 3जी स्पीड में भी।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • WhatsApp and Facebook support
  • 4G and VoLTE
  • Dual SIM
  • Wi-Fi hotspot
  • Excellent battery life
  • Bad
  • Low-quality screen
  • Below average cameras
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

2.40 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205

फ्रंट कैमरा

0.3-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

2.4-मेगापिक्सल

रैम

512एमबी

स्टोरेज

4 जीबी

बैटरी क्षमता

2000 एमएएच

ओएस

Android

रिज़ॉल्यूशन

240x320 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. AKAI ने PowerView सीरीज में 32 इंच HD से लेकर 75 इंच 4K QLED TV किए लॉन्च, कीमत मात्र 13,990 से शुरू
  2. ई-वोटर आईडी कार्ड कैसे करें डाउनलोड, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
  3. Realme 15T में मिल सकता है 6.57 इंच AMOLED डिस्प्ले, जल्द होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Google Pixel 10 vs Vivo X200 vs iPhone 16: कौन सा फोन रहेगा बेहतर?
  2. AKAI ने PowerView सीरीज में 32 इंच HD से लेकर 75 इंच 4K QLED TV किए लॉन्च, कीमत मात्र 13,990 से शुरू
  3. Vivo का वाटरप्रूफ स्मार्टफोन मिल रहा 9000 से भी ज्यादा सस्ता, यहां आई तगड़ी डील
  4. Huawei के नए ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XTs में मिलेंगे चार कलर्स के ऑप्शन, अगले महीने होगा लॉन्च
  5. भारत में टैबलेट मार्केट 30 प्रतिशत से ज्यादा घटा, Samsung का पहला स्थान बरकरार
  6. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर सरकार के बैन को मिली पहली कानूनी चुनौती
  7. Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच के साथ भारत में लॉन्च हुआ बिना डिस्प्ले वाला फिटनेट ट्रैकर Helio Strap, जानें कीमत
  8. BSNL यूजर्स के लिए 25 OTT प्लेटफॉर्म्स और 450 लाइव चैनल्स, वो भी Rs 151 में, लॉन्च हुआ नया BiTV पैक
  9. 150W साउंड के साथ जमा देगा पार्टी का माहौल! लॉन्च हुआ Portronics Nebula X स्पीकर, जानें कीमत
  10. Oppo Find X9 में मिल सकती है 7,025mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.