Mi Fan Festival 2019 का आगाज़ हो चुका है। मी फैन फेस्टिवल 2019 (Mi Fan Festival 2019) सेल के दौरान ग्राहकों के पास Poco F1 और Redmi Note 6 Pro पर ऑफर दिया जा रहा है। Xiaomi Mi Fan Festival 2019 सेल 6 अप्रैल 2019 तक चलेगी। केवल इतना ही नहीं, इस बार भी 1 रुपये वाली मी फ्लैश सेल (Mi Flash Sale) होगी। ध्यान दें कि फ्लैश सेल हर दिन दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी और आज ग्राहकों के पास Redmi Note 7 Pro और Mi Soundbar को एक रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका होगा।
इसके अलावा Mi Fan Festival 2019 सेल के दौरान ग्राहक मी बैंड (Mi Band), मी एयर प्यूरीफायर, मी ईयरफोन और मी टीवी 4 प्रो 55 इंच मॉडल को डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे।
Xiaomi अपने लेटेस्ट फोन रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro),
रेडमी नोट 7 (Redmi Note 7) और
रेडमी गो (Redmi Go) की सेल आज दोपहर 12 बजे आयोजित करेगी। Xiaomi Mi Fan Festival 2019 का आयोजन कंपनी की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम, अन्य ऑनलाइन स्टोर, मी होम, मी स्टोर और पार्टनर ऑफलाइन स्टोर पर होगी।
Mi Fan Festival में Xiaomi Phones पर ऑफर्स
मी फैन फेस्टिवल 2019 में
Poco F1 का 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 20,999 रुपये में बेचा जा रहा है। हाल ही में पोको एफ1 की कीमत में कटौती के बाद यह 22,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध था। सेल के दौरान
रेडमी नोट 6 प्रो (Redmi Note 6 Pro) के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा। रेगुलर रिटेल कीमत से 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।
Redmi Note 5 Pro का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी 10,999 रुपये में मिल रहा है, वहीं इसका 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में बेचा जा रहा है। आमतौर पर रेडमी नोट 5 प्रो के 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट को क्रमश: 12,999 रुपये और 13,999 रुपये में बेचा जाता है।
Xiaomi के
Redmi Y2 स्मार्टफोन पर 3,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने Redmi 6A और
Redmi 6 पर ऑफर्स दे रही है। Mi Fan Festival 2019 के दौरान मी एक्सचेंज डिस्काउंट भी है।
Mi Fan Festival 2019 में अन्य प्रोडक्ट पर मिलने वाले डिस्काउंट
स्मार्टफोन के अलावा मी फैन फेस्टिवल सेल में
मी एयर प्यूरीफायर 2एस को डिस्काउंट के बाद 8,499 रुपये,
मी बैंड एचआरएक्स एडिशन को 999 रुपये,
मी कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर 2 को 699 रुपये,
मी ईयरफोन को 599 रुपये,
मी बॉडी कॉम्पोज़िशन को 1,499 रुपये और
मी टीवी 4 प्रो 55 इंच मॉडल को छूट के बाद 45,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
तीन दिनों तक चलने वाली मी फैन फेस्टिवल सेल के दौरान हर दिन दोपहर 2 बजे कंपनी 1 रुपये वाली फ्लैश सेल (Mi Flash Sale) का भी आयोजन किया जाएगा। आज
Redmi Note 7 Pro और
मी साउंडबार की 20 यूनिट को 1 रुपये वाली फ्लैश सेल का हिस्सा बनाया गया है।
कंपनी ने Xiaomi Mi Fan Festival 2019 के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ हाथ मिलाया है, इसका मतलब एचडीएफसी कार्ड या ईएमआई स्कीम से खरीदी पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट (500 रुपये तक) भी मिलेगा। ध्यान दें कि यह ऑफर न्यूनतम 5,998 रुपये की खरीदी पर वैध है। मोबिक्विक 15 प्रतिशत का इंस्टेंट मोबिक्विक सुपरकैश (2,000 रुपये तक) दे रहा है।
कंपनी की वेबसाइट पर आपको प्ले एंड विन का विकल्प भी नज़र आएगा, इसमें हिस्सा लेकर ग्राहक इनाम में Poco F1, Mi Band 3 या फिर Mi कूपन जीत सकते हैं। इसके अलावा Xiaomi की Mystery Box Sale में ग्राहक बॉक्स ऑफ सरपराइज (अलग-अलग प्रोडक्ट) को खरीद कर 2,400 रुपये तक के प्रोडक्ट को 99 रुपये में खरीद सकेंगे। यह सेल हर दिन शाम 4 बजे आयोजित की जाएगी।