Mi 10 5G और OnePlus 8 में कौन बेहतर?

Xiaomi का लेटेस्ट Mi 10 5G क्वालकॉम के लेटेस्ट और सबसे दमदार स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर काम करता है। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में लॉन्च हुआ OnePlus 8 भी इसी प्रोसेसर पर काम करता है।

Mi 10 5G और OnePlus 8 में कौन बेहतर?

Mi 10 5G और OnePlus 8 की भारत में शुरुआती कीमत क्रमश: 49,999 रुपये और 44,999 रुपये है

ख़ास बातें
  • OnePlus 8 और Mi 10 5G दोनों में शामिल है Snapdragon 865 चिपसेट
  • मी 10 5जी में शामिल है वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट
  • दोनों स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और होल-पंच डिस्प्ले से लैस
विज्ञापन
Xiaomi ने आखिरकार भारत में Mi 10 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने फ्लैगशिप को चीन में तीन महीने पहले लॉन्च किया था। भारत में मी 10 को दो स्टोरेज मॉडल के साथ-साथ दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फ्लैगशिप फोन होने के नाते, मी 10 5जी क्वालकॉम के लेटेस्ट और सबसे दमदार स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर काम करता है। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में लॉन्च किए गए वनप्लस 8 में भी यही प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि स्मार्टफोन की कीमत Mi 10 5G से थोड़ी कम है। ऐसे में यदि आप सोच रहे हैं कि दोनों स्मार्टफोन एक दूसरे से कितने अलग है या इनमें कौन बेहतर है तो आइए OnePlus 8 के साथ Mi 10 5G की तुलना करते हैं और देखते हैं की इनमें कितना अंतर है।
 

Mi 10 5G vs OnePlus 8: price in India

भारत में मी 10 5जी की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 128 जीबी वेरिएंट का है। ग्राहक 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 54,999 रुपये में खरीद पाएंगे। Mi 10 5G के दोनों वेरिएंट में 8 जीबी रैम शामिल है। स्मार्टफोन को कोरल ग्रीन और ट्वाइलाइट ग्रे रंग में लॉन्च किया गया है। Xiaomi ने फिलहाल मी 10 5जी की सेल की तारीख की घोषणा नहीं की है।

वहीं, दूसरी ओर वनप्लस 8 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है, जो कि केवल अमेज़न इंडिया पर ही उपलब्ध होगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वनप्लस 8 का मिडल मॉडल है, जिसकी कीमत 44,999 रुपये है। टॉप वेरिएंट की बात करें, तो OnePlus 8 का 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 49,999 रुपये है। Oneplus स्मार्टफोन 11 मई से बिक्री के लिए पेश होगा और इसे ऑनिक्स ब्लैक और ग्लेशियल ग्रीन रंग में उपलब्ध होगा।
 

Mi 10 vs OnePlus 8: Specifications

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट करने वाला मी 10 5जी एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। वहीं, डुअल-सिम (नैनो) वनप्लस 8 एंड्रॉयड 10 आधारित Oxygen OS पर काम करता है। Mi 10 5G में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और एक होल-पंच कटआउट के साथ आता है। यह डिस्प्ले कर्व्ड एमोलेड पैनल के साथ आता है और इसमें 1,120 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। मी 10 5जी का यह डिस्प्ले 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो के साथ आता है। वहीं, बात करें OnePlus 8 की तो इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 3डी कार्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Mi 10 5G में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट शामिल है, जो 8 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आता है। इस मामले में OnePlus 8 भी मी 10 5जी से मेल खाता है। इसमें भी ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट शामिल है। हालांकि वनप्लस 8 में रैम 12 जीबी तक जाती है, लेकिन LPDDR4X टाइफ के साथ आती है। स्टोरेज विकल्प 256 जीबी UFS 3.0 तक जाता है। दोनों ही स्मार्टफोन की स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है।
 

Mi 10 vs OnePlus 8: Camera

मी 10 5जी में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। यह मुख्य कैमरा 7-एलीमेंट लेंस, 1/1.33-इंच सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ आता है। सेटअप में अन्य कैमरा सेंसर्स की बात करें तो, इसमें 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस शामिल है, जो 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। अन्य दो कैमरे 2 मेगापिक्सेल रिजॉल्यूशन वाले हैं। यूज़र्स इस कैमरा सेटअप से 7,680 x 4,320 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Mi 10 5G में 20  मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो होल-पंच कटआउट के अंदर सेट आता है।

वहीं, दूसरी ओर OnePlus 8 तीन रियर कैमरों के साथ आता है। यहां 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/ 1.75 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया। फोन 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। सेल्फी की बात करें तो वनप्लस 8 में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/2.45 है। मी 10 5जी की तरह ही वनप्लस 8 का फ्रंट कैमरा भी होल-पंच कटआउट में सेट आता है।
 

Mi 10 vs OnePlus 8: Battery, Connectivity

मी 10 में 4,780 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है, जो 30W वायर्ड चार्जिंग, 30W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, वनप्लस 8 हैंडसेट में 4,300 एमएएच की बैटरी है। यह स्मार्टफोन Warp Charge 30T को सपोर्ट करता है, जो कि मी 10 की तरह ही 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है। हालांकि वनप्लस 8 में वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट शामिल नहीं है, जो इसकी सबसे बड़ी कमी है। 
Mi 10 में 5G सपोर्ट आता है। इसके अलावा फोन, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस आता है। इसी तरह OnePlus 8 में भी मी 10 5जी के समान सभी कनेक्टिविटी विकल्प मौजूद हैं और दोनों फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आते हैं।


मी 10 5जी फोन का डायमेंशन 162.60x74.80x8.96 मिलीमीटर और वज़न 208 ग्राम है। वहीं, वनप्लस 8 थोड़ा पतला है और इसका डायमेंशन 160.2x72.9x8.0 मिलीमीटर है साथ ही 180 ग्राम वज़न के साथ यह मी 10 से हल्का भी है।

वनप्लस 8 बनाम शाओमी मी 10

  वनप्लस 8 शाओमी मी 10
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.556.67
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल1080x2340 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास
आस्पेक्ट रेशियो20:9-
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)402-
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोर2.84 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
रैम12 जीबी8 जीबी
इंटरनल स्टोरेज256 जीबी128 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजनहींनहीं
कैमरा
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल (f/1.75, 0.8-micron) + 16-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.75-micron)108-मेगापिक्सल (f/1.69, 1.6-micron) + 13-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.12-micron) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.75-micron) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.75-micron)
रियर ऑटोफोकसहांहां
रियर फ्लैशदोहरी एलईडीहां
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल (f/2.45, 1.0-micron)20-मेगापिक्सल (f/2.0)
फ्रंट ऑटोफोकसनहीं-
फ्रंट फ्लैश-नहीं
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनOxygenOSMIUI 11
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स
ब्लूटूथहांहां
एनएफसीहांहां
यूएसबी टाइप सीहांहां
लाइटनिंगनहीं-
सिम की संख्या22
इंफ्रारेड डायरेक्ट-हां
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी-हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसरहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपहांहां
बैरोमीटर-हां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में TikTok पर बैन बरकरार, कंपनी ने अनुमति मिलने से किया इनकार
  2. Redmi 15 5G vs Tecno Pova 7 Pro vs Samsung Galaxy M36 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  3. Google Pixel 10 vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  4. Gmail में किसी दूसरी भाषा में आया है ईमेल तो ऐसे करें तुरंत ट्रांसलेट, ऐप का ये फीचर ऐसे करता है काम
  5. Apple Watch नहीं होती तो क्या होता? हार्ट रेट अलर्ट के चलते ब्रेन ट्यूमर का पता चला, बच गई जान!
  6. Vivo V60 vs Oppo Reno 14 5G vs iQOO Neo 10: कंपेरिजन से जानें कौन है बेहतर?
  7. Realme P4 Pro 5G vs Vivo Y400 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें 30 हजार में कौन है बेस्ट
  8. AI सुपरपावर रैंकिंग में अमेरिका टॉप पर, लेकिन भारत ने चीन को पछाड़ा
  9. भारत के लेटेस्ट वाटरप्रूफ स्मार्टफोन, नहीं होंगे पानी में भी खराब, जैसे मर्जी करें इस्तेमाल
  10. हाथ में iPad, बॉडी पर कैमरा, अब बिहार पुलिस बनेगी Digital Police! देखिए कैसे बदलेगा पूरा सिस्टम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »