OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं। प्री-बुकिंग Amazon पर शुरू की गई है और दोनों OnePlus 8 स्मार्टफोन के लिए सेल की तारीख 11 मई तय की गई है। वनप्लस 8 प्रो या वनप्लस 8 को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने देशव्यापी लॉकडाउन के बीच इस प्री-बुकिंग को खोला है, जब देश में स्मार्टफोन सहित गैर-आवश्यक चीज़ों की बिक्री पर रोक लगी हुई है। हालांकि OnePlus प्रतिद्वंद्वी Xiaomi और Samsung सहित कुछ अन्य स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने मौजूदा स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर ले रही हैं, लेकिन इनकी डिलिवरी लॉकडाउन के खत्म होने के बाद ही शुरू होगी।
OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 pre-booking details
अमेज़न द्वारा बनाई गई एक
समर्पित माइक्रोसाइट के अनुसार,
वनप्लस 8 प्रो और
वनप्लस 8 स्मार्टफोन 1,000 रुपये के कैशबैक के साथ प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। आपको एक रु। OnePlus 8 Series के दोनों स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर करने के लिए ग्राहकों को Amazon.in से 10 मई से पहले एक 1,000 रुपये का ई-गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा। यह ई-गिफ्ट कार्ड ग्राहकों को ईमेल के जरिए मिलेगा। गिफ्ट कार्ड मिलने के बाद ग्राहकों को 11 मई से 30 जून के बीच अपना वनप्लस 8 प्रो या वनप्लस 8 खरीदने के लिए इस ई-गिफ्ट कार्ड को रीडीम करना होगा। इससे आपको 1,000 रुपये का अमेजन पे बैलेंस मिलेगा, जो आपका कैशबैक होगा। यह कैशबैक ग्राहक को खरीदारी के 30 दिनों के अंदर मिल जाएगा।
अमेज़न के अलावा, OnePlus 8 सीरीज़ वनप्लस इंडिया की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए भी उपलब्ध होगी। हालांकि प्री-बुकिंग केवल अमेज़न पर की जा सकती है। बता दें कि वनप्लस 8 फोन का बेस वेरिएंट केवल अमेज़न इंडिया पर बेचा जाएगा। यहां तक की यह वेरिएंट वनप्लस की वेबसाइट पर भी उपलब्ध नहीं होगा।
OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 price in India
वनप्लस 8 की शुरुआती
कीमत 41,999 रुपये है, जबकि OnePlus 8 Pro की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये निर्धारित की गई है। वनप्लस 8 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है, जो कि केवल अमेज़न इंडिया पर ही उपलब्ध होगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है। टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। OnePlus 8 Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है और इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
वनप्लस ने हाल ही में वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 8 प्रो
पॉप-अप बॉक्स एडिशन को लिस्ट किया है। OnePlus 8 Pro पॉप-अप बॉक्स एडिशन की कीमत 60,999 है, जबकि OnePlus 8 पॉप-अप बॉक्स एडिशन की कीमत 45,999 रुपये है। वनप्लस 8 प्रो के पॉप-अप बॉक्स में 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ Bullet Wireless Z ईयफोन और वनप्लस 8 के पॉप-अप बॉक्स में 8 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट के साथ बुलेट वायरलेस ज़ेड ईयफोन मिलेंगे। इन दोनों बॉक्स में दो बंपर केस भी शामिल होंगे। पॉप-अप बॉक्स केवल वनप्लस इंडिया की साइट के जरिए बेचे जाएंगे।