चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेज़ू ने नया स्मार्टफोन प्रो 6एस पेश किया है। यह हैंडसेट इस साल
अप्रैल महीने में लॉन्च किए गए
मेज़ू प्रो 6 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। मेज़ू प्रो 6एस स्मार्टफोन गोल्ड, सिल्वर, ग्रे और रोज़ गोल्ड कलर में मिलेगा। इसकी कीमत 2699 चीनी युआन (करीब 26,610 रुपये) है। फोन चीन में प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। फिलहाल, इसे भारत में लॉन्च करने के संबंध में कुछ भी नहीं बताया गया है।
मेज़ू प्रो 6एस में 5.2 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह 3डी प्रेस, 2.5डी ग्लास, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। स्मार्टफोन में डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स25 प्रोसेसर के साथ माली टी880 एमपी4 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। मल्टी टास्किंग के लिए मौजूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। आप स्टोरेज को नहीं बढ़ा पाएंगे। हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फ्लाइम ओएस 5.5 पर चलेगा।
अब कैमरा सेटअप की बात करते हैं। इस डुअल सिम फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो लेज़र ऑटो फोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, पीडीएएफ और 4के रिकॉर्डिंग से लैस है। फिंगरप्रिंट से लैस इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 3060 एमएएच की बैटरी।
कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी (2.4/5 गीगाहर्ट्ज़), ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और यूएसबी 3.1 टाइप-सी शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 147.7 x 70.8 x 7.3 मिलीमीटर है और वज़न 163 ग्राम।