मेज़ू ने अपना नया स्मार्टफोन मेज़ू प्रो 6 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में मेज़ू प्रो 5 लॉन्च किया था। मेज़ू का यह नया स्मार्टफोन 23 अप्रैल से 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में 2,500 चीनी युआन (करीब 25, 700 रुपये) में जबकि 64 जीबी वेरिएंट 2,800 चीनी युआन (करीब 28,800 रुपये) में उपलब्ध होगा। फोन मूनलाइट सिल्वर, शैंपेन गोल्ड, ब्लैक स्टार कलर में मिलेगा।
मेज़ू के इस नए स्मार्टफोन में
1080x 1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 5.2 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। मेज़ू प्रो 6 के डिस्प्ले का सबसे खास फीचर 3डी प्रेस है। मेज़ू द्वारा दी गई 3डी टच प्रेसर सेंसिटिव डिस्प्ले तकनीक वैसी ही है जिसे ऐप्पल ने सबसे पहले आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में दिया था। डिस्प्ले की डेनसिटी 423 पीपीआई है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी है।
मेज़ू प्रो 6 में मीडियाटेक हीलियो एक्स25 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी880 जीपीयू है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 4 जीबी रैम के साथ पेश किया है। फोन में नॉन एक्सपेंडेबल इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है।
बात करें कैमरे की तो कंपनी ने इस फोन में 21.16 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन का लेजर और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ) कैमरा दिया है। खास बात है कि यह कैमरा 10 एलईजी डुअल टोन फ्लैश के साथ आता है जो एक सर्किल में है। हैंडसेट में नॉन-रिमूवेबल 2560 एमएएच बैटरी दी गई है जो एमचार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करती है।
स्मार्टफोन का डाइमेंशन 147.70 x 70.80 x 7.25मिलीमीटर और वजन 160 ग्राम है। मेज़ू प्रो 6 एक सिंगल सिंगल सिम स्मार्टफोन है। कनेक्टिविटी की बात करें तो मेज़ू प्रो 6 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/जी/बी/जी/एन/सी, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट करता है। इसके अलावा प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियेंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप भी दिया गया है।