मेज़ू एमएक्स6 का नया वेरिएंट लॉन्च, इसमें है 3 जीबी रैम

मेज़ू एमएक्स6 का नया वेरिएंट लॉन्च, इसमें है 3 जीबी रैम
ख़ास बातें
  • मेज़ू एमएक्स6 के नए वेरिएंट में 3 जीबी रैम है
  • मेज़ू एमएक्स6 के नए वेरिएंट की कीमत करीब 18,000 रुपये है
  • मेज़ू एमएक्स6 के ओरिजिनल वेरिएंट में 4 जीबी रैम है
विज्ञापन
मेज़ू ने अपने एमएक्स6 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। मेज़ू एमएक्स6 स्मार्टफोन अब 3 जीबी रैम वेरिएंट में भी मिलेगा। इससे पहले मेज़ू ने एमएक्स6 स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया था।

मेज़ू एमएक्स6 के नए 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये)  है। जबकि 4 जीबी रैम वाले ओरिजिनल एमएक्स6 की कीमत 1,999 चीनी युआन है। नए वेरिएंट की बिक्री चीन में एक अक्टूबर से शुरू होगी। यहफोन मेज़ू के आधिकारिक स्टोर, लिनक्स और जेडी मॉल पर मिलेगा।

रैम के अलावा नए वेरिएंट के बाकी सारे स्पेसिफिकेशन मेज़ू एमएक्स6 जैसे ही हैं। मेज़ू एमएक्स6 का ओरिजिनल वेरिएंट जुलाई में लॉन्च हुआ था। मेज़ू एमएक्स6 फोन में 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का एलसीडी डिस्प्ले है। एमएक्स6 स्मार्टफोन 2.3 गीगाहर्ट्ज़ डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी880जीपीयू है। इस डिवाइस में 4 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेजहै। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर लेटेस्ट फ्लाइम 5 यूआई दी गई है।

फोन में 12 मेगापिक्सल का आईएमएक्स386 रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा अपर्चर एफ/2.0, 6पी लेंस और पीडीएएफ से लैस है। वहीं वाइड एंगल लेंस और अपर्चर एफ/2.0 के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में आगे की तरफ फिज़िकल होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है।

फोन में दी गई 3060 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी के एक दिन से ज्यादा चलने का दावा किया गया है। मैक्चार्ज फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस होने की वजह से बैटरी फटाफट चार्ज हो जाती है। मेज़ू एमएक्स6 का डाइमेंशन 153.6 x 75.2 x 7.25 मिलीमीटर और वज़न 155 ग्राम है। इस हैंडसेट में 4जी एलटीई के साथ वीओएलटीई कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर मौजूद हैं।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले5.50 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो एक्स20
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता3060 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 6.0
रिज़ॉल्यूशन1080x1920 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Meizu, Meizu mobile, Meizu smartphone, Meizu MX6
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. चलती-फिरती कुर्सी: Toyota की 4 पैरों वाली रोबोट चेयर जो बोलने से चलती है और खुद फोल्ड हो जाती है...
  2. Apple खोलेगी 2026 में प्रोडक्ट्स का पिटारा, iPhone 17e, AI Siri, स्मार्ट स्क्रीन, डिस्प्ले स्पीकर भी होगा लॉन्च!
  3. 24GB रैम, 7500mAh बैटरी, 80W वायरलेस चार्जिंग के साथ REDMAGIC 11 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
  4. पुराने SIM को eSIM में बदलें चुटकी में: Airtel, Jio, Vi हो या BSNL - सभी के लिए है ये गाइड
  5. EV के मार्केट में बढ़ी MG Motor की बढ़ी हिस्सेदारी, Tata Motors को मिल रही कड़ी टक्कर
  6. Apple के लिए तीसरा सबसे बड़ा मार्केट भारत, iPhone 16 की जोरदार सेल्स
  7. 7,500mAh की बैटरी के साथ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुआ Red Magic 11 Pro
  8. Xiaomi 17 Ultra के हो सकते हैं 2 वर्जन, मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी 
  9. Redmi Turbo 5 बनेगा बैटरी किंग? मिलेगा 9000mAh पैक और 100W चार्जिंग का तगड़ा कॉम्बो!
  10. 10000mAh का सस्ता पावरबैंक UltraProlink ने किया लॉन्च, 15W वायरलेस चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »