Meizu M6s स्मार्टफोन लॉन्च, जानें सारी खूबियां

मेज़ू ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन मेज़ू एम6एस चीन में लॉन्च कर दिया है। एम सीरीज़ के नए स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। मेज़ू के इस स्मार्टफोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 5.7 इंच डिस्प्ले है।

Meizu M6s स्मार्टफोन लॉन्च, जानें सारी खूबियां
ख़ास बातें
  • मेज़ू एम6एस में एक 16 मेगापिक्सल रियर व 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है
  • मेज़ू एम6एस दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा
  • फोन में 3 जीबी रैम है
विज्ञापन
मेज़ू ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन मेज़ू एम6एस चीन में लॉन्च कर दिया है। एम सीरीज़ के नए स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। मेज़ू के इस स्मार्टफोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 5.7 इंच डिस्प्ले है। इस फोन की ख़ासियत है कि इसमें दिया गया एमटच फिंगरप्रिंट सेंसर जो फोन में दांयीं तरफ मौज़ूद है। कंपनी का दावा है कि यह 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर सकता है। इसके अलावा, Meizo M6s में एक सुपर एमबैक फ़ीचर भी है जो डिस्प्ले में दिए गए नए हैलो प्रेशर सेंसिटिव बटन में इंटीग्रेटेड हैं। चीन में इस फोन को मेज़ू एस6 नाम से लॉन्च किया गया है।

मेज़ू एम6एस की कीमत
चीन में फोन को दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। मेज़ू एम6एस के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 9,900 रुपये) व 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 11,900 रुपये) है। यह स्मार्टफोन चीन में  प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट की बिक्री 19 जनवरी, शुक्रवार को सुबह 10 बजे से लिनिक्स, सूनिंग और जिंगडॉंग पर शुरू होगी। 20 जनवरी, शनिवार से फोन को मेज़ू स्टोर और ऑफलाइन रिटेलर के जरिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड, कोबाल्ट ब्लू, मैट ब्लैक और मून लाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा।  
 
meizu

मेज़ू एम6एस के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला मेज़ू एम6एस एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है जिसके ऊपर फ्लाइम ओएस 6.2 स्किन है। स्मार्टफोन में 5.7 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है। सुरक्षा के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन की डेनसिटी 282  पीपीआई है। कंपनी का दावा है कि सैमसंग एक्सीनॉस 7872 हेकसा-कोर प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। ग्राफिक्स के लिए माली-जी71 जीपीयू है। फोन में 3 जीबी रैम है।

फोटोग्राफी के लिए मेज़ू एम6एस में डुअल एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ व अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16  मेगापिक्सल रियर कैमरा है। रियर कैमरा बर्स्ट मोड और पैनोरमा मोड के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। फोन में एमटच फिंगरप्रिंट सेंसर है।

मेज़ू के इस स्मार्टफोन में सुपरएमबैक या हैलो बटन है जिससे फोन को नेविगेट किया जा सकता है। इस बटन में पुरानी जेनरेशन के एमबैक बटन वाले फ़ीचर हैं। कंपनी जेस्चर सपोर्ट के साथ प्रेशर सेंसर डिस्प्ले के इस्तेमाल पर जोर दे रही है। एमटच फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में दांयीं तरफ़ है।

जैसा कि हमने बताया कि मेज़ू एम6एस 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। मेज़ू एम6एस को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, 3जी, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा फोन में एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 152x72.5x8 मिलीमीटर और वज़न 160 ग्राम है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले5.70 इंच
प्रोसेसरसैमसंग एक्सीनॉस 7872
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता3000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.1.2
रिज़ॉल्यूशन720x1440 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 Edge vs Xiaomi 15 Ultra vs iPhone 16 Pro: देखें कौन सा फ्लैगशिप फोन है बेस्ट
  2. Sony ने बेची PS5 की 1.80 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स, GTA 6 में देरी का सेल्स पर पड़ेगा असर!
  3. अब फोटो से बना पाएंगे शॉर्ट वीडियो, TikTok ने पेश किया नया AI फीचर
  4. क्रिप्टो मार्केट में रिकवरी, Bitcoin का प्राइस, 1,03,500 डॉलर से ज्यादा
  5. Airtel Down: भारत के कई हिस्सों में रुकावट के बाद एयरटेल सर्विस फिर से शुरू
  6. Motorola Razr 50 Ultra की कीमत हो गई आधी! 42% डिस्काउंट पर मिल रहा फोन, जानें पूरा ऑफर
  7. Bluetooth 6.1 हुआ पेश, अब फ्रॉड से नहीं रहेगा यूजर्स को खतरा, मिलेगी बेहतर बैटरी लाइफ
  8. e-Passport: भारत में ई-पासपोर्ट हुआ लॉन्च, मिलेगी खास सिक्योरिटी चिप, ऐसे करें अप्लाई
  9. OnePlus ने 12140mAh की बड़ी बैटरी, फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ Pad 2 Pro किया लॉन्च
  10. पाकिस्तान के बाद अब चीन पर भारत का एक्शन! Global Times को किया ब्लॉक, जानें वजह
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »