Meizu ने नए स्मार्टफोन -
Meizu 15,
Meizu 15 Plus और
Meizu 15 Lite उतारे हैं। कंपनी ने रविवार को चीन में ये फोन लॉन्च किए हैं। तीनों वेरिएंट 16:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले वाले हैं। इन सभी में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं। Meizu 15 और Meizu 15 Plus में वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप है। गौर करने वाली बात है कि इनमें 18:9 की जगह पुराना 16:9 डिस्प्ले है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट इनका अगला प्रमुख फीचर है। तीनों स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो सेल्फी के दीवानों को आकर्षित कर सकता है।
Meizu 15, 15 Plus, 15 Lite की कीमत और उपलब्धता
मेज़ू 15 की चीन में कीमत 2,499 चीनी युआन (तकरीबन 26,300 रुपये) है। यह कीमत फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं, 128 जीबी वाला वेरिएंट 2,799 चीनी युआन (29,400 रुपये) है। मेज़ू 15 प्लस के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (31,500 रुपये) है। वहीं, 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (34,700 रुपये) है। दोनों वेरिएंट चीन व अन्य अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 29 अप्रैल से उपलब्ध हो जाएंगे। Meizu 15 Lite की कीमत 1,699 चीनी युआन है। इसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। इस वेरिएंट के चीन में ना बिकने की भी
खबरें हैं।
Meizu 15 स्पेसिफिकेशन
Meizu 15 कस्टम फ्लाइम 7 ओएस पर चलता है, जो एंड्रॉयड आउट ऑफ द बॉक्स के टॉप पर दिया गया है। फोन में 5.46 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, एड्रेनो 512 जीपूयू है। जुगलबंदी के लिए इसमें 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
Meizu 15 का डुअल कैमरा सेटअप वाला प्राइमरी (रियर) सेंसर है। इसमें पीडीएएफ, ऑटोफोकस, फेस ट्रेसिंग फीचर है। फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है। यह फेस रिकग्निशन में सहायक है। फोन 64 जीबी और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के विकल्प में आएगा। हैंडसेट में 3000 एमएएच की बैटरी होगी। पर्याप्त सेंसर के साथ कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, ग्लोनास, हेडफोन जैक, यूएसबी-टाइप सी दिया गया है। हैंडसेट का कुल वज़न 152 ग्राम है।
Meizu 15 Plus स्पेसिफिकेशन
फोन में 5.95 इंच का क्वाड-एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें काम करता है सैमसंग एक्सीनोस 8895 चिपसेट। साथ देते हैं 6 जीबी रैम और माली-जी71 जीपीयू। कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन के रियर में 12+20 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है, जो फेस रिकग्निशन में काम आएगा। फोन को 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प में उतारा गया है। हैंडसेट में काम करती है 3500 एमएएच की बैटरी। कनेक्टिविटी विकल्प पर्याप्त सेंसर के साथ 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं। फोन का कुल वज़न 177 ग्राम है।
Meizu 15 Lite स्पेसिफिकेशन
मेज़ू 15 लाइट में 5.46 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें काम करता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर। रैम 4 जीबी दिए गए हैं और इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी का है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। इसे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। साथ में मिलता है 18 वॉट का एमचार्ज चार्जर।