अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn को कर्नाटक सरकार ने लगभग 6,970 करोड़ रुपये का इंसेंटिव दिया है। एपल के आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग में फॉक्सकॉन की बड़ी हिस्सेदारी है। इसके पास भारत के साथ ही चीन में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं। कर्नाटक सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (ESDM) सेक्टर के लिए स्पेशल स्कीम के तहत फॉक्सकॉन को यह इंसेटिव दिया है।
ताइवान की यह कंपनी जल्द ही कर्नाटक में आईफोन का असेंबलिंग प्लांट शुरू करेगी। इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में लगभग दो करोड़ स्मार्टफोन्स की वार्षिक असेंबलिंग की जाएगी। कर्नाटक की योजना एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की है। फॉक्सकॉन इतनी बड़ी रकम का इंसेंटिव हासिल करने वाली पहली इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर है। ESDM पॉलिसी के तहत, कर्नाटक सरकार विभिन्न इंसेंटिव्स देती है। इनमें लैंड के लिए कैपिटल इनवेस्टमेंट पर 25 प्रतिशत की सब्सिडी, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और मशीनरी पर 20 प्रतिशत की
सब्सिडी के साथ ही स्टैम्प ड्यूटी, रजिस्ट्रेशन चार्जेज और लैंड कन्वर्जन फीस का पूरा रिम्बर्समेंट शामिल हैं।
फॉक्सकॉन ने तेलंगाना के हैदराबाद और तमिलनाडु में चेन्नई के निकट भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स लगाने की तैयारी की है। पिछले वर्ष फॉक्सकॉन ने भारत में अपनी सब्सिडियरी में लगभग 1,200 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया था। हाल ही में लॉन्च किए गए एपल के अफोर्डेबल iPhone 16e की भारत में असेंबलिंग शुरू हो गई है। यह लगभग तीन वर्ष पहले पेश किए गए iPhone SE की जगह लेगा। देश में पिछले कुछ वर्षों ने एपल ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाया है।
देश में असेंबल किए जा रहे iPhone 16e की भारत में बिक्री के साथ ही कुछ देशों को एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। इससे पहले कंपनी की iPhone 16 सीरीज की भी देश में असेंबलिंग की जा रही है।
एपल ने आईफोन 16 सीरीज के साथ देश में पहली बार आईफोन के Pro मॉडल्स को बनाना शुरू किया था। इससे पहले कंपनी के Pro मॉडल्स की असेंबलिंग चीन में होती थी। कंपनी के Foxconn सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर है। कुछ अन्य कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भी आईफोन और कंपनी के अन्य डिवाइसेज की असेंबलिंग करती हैं। भारत की Tata Electronics भी इनमें शामिल है। एपल की योजना चीन में आईफोन की अपनी मैन्युफैक्चरिंग का कुछ हिस्सा भारत में शिफ्ट करने की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphones,
Manufacturing,
Processor,
Demand,
Market,
Apple,
Government,
Subsidy,
Foxconn,
Karnataka,
IPhone,
Export,
China,
Incentive