अगर आप 10,000 रुपये से कम कीमत वाले नए स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक हैं और एंड्रॉयड नूगा अनुभव चाहते हैं। हमने 5,000 रुपये से 10,000 रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन की एक लिस्ट बनाई है, जिसमें आपको शानदार विकल्प मिलेंगे। अब अधिकतर बजट स्मार्टफोन में आपको मिड-रेंज वाले स्पेसिफिकेशन मिल जाएंगे। लेकिन लेटेस्ट एंड्रॉयड के अनुभव के लिए यूज़र को थोड़े ज़्यादा पैसे खर्चने पड़ते हैं। पर अब समय बदल चुका है, प्रतिद्वंदिता के बाज़ार में कंपनियां बजट दाम में एंड्रॉयड नूगा वाले फोन पेश कर रही हैं।
हमारी नज़र में कुछ ऐसे फोन हैं जिनके लिए थोड़ा ज़्यादा खर्च करने पर आपको एंड्रॉयड नूगा का अनुभव मिलेगा। लेकिन हम बता दें कि हमने इन सभी स्मार्टफोन का रिव्यू नहीं किया है, इसलिए इनकी परफॉर्मेंस के बारे में हम कुछ नहीं कह सकते। लेकिन आप स्पेसिफिकेशन, फ़ीचर और सबसे ख़ास अपने बजट को ध्यान में रखकर फोन चुन सकते हैं।
कूलपैड नोट 5 लाइट सीकूलपैड नोट 5 लाइट सी को कंपनी ने 7,777 रुपये के किफ़ायती दाम में लॉन्च किया है। फोन की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया एंड्रॉयड 7.1 नूगा। इस बजट स्मार्टफोन में 1280 x 720 पिक्सल्स रिज़ॉल्यूशन वाला 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर और एड्रेनो 304 जीपीयू दिया गया है। इस डिवाइस में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में फोटोग्राफी करने के लिए अपर्चर एफ/2.4, एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी है।
नोकिया 3Nokia 3 की कीमत 9,499 रुपये है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर है। और साथ में मौज़ूद है 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। नोकिया 3 में 8 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे हैं। दोनों ही कैमरे ऑटोफोकस से लैस हैं। नोकिया 3 में 2650 एमएएच की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 143.4x71.4x8.4 मिलीमीटर है और यह 4जी एलटीई को सपोर्ट करता है।
माइक्रोमैक्स कैनवस1माइक्रोमैक्स कैनवस 1 की कीमत 6,999 रुपये है। माइक्रोमैक्स कैनवस 1 में 5 इंच 2.5डी एचडी ( 720x1280 ) इनसेल डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी है।
इंटेक्स एलीट ई7, इंटेक्स एक्वा क्रिस्टल प्लसइंटेक्स एलीट ई7 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 4020 एमएएच की बैटरी है। इंटेक्स एलीट ई7 की कीमत 7,999 रुपये है। इंटेक्स एलीट ई7 में 5.2 इंच एचडी आईपीएस (1280 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 282 पीपीआई है। फोन में एमटी6737 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है। इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एलीट ई7 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इंटेक्स एक्वा क्रिस्टल प्लस की कीमत 6,799 रुपये है। फोन की सबसे अहम ख़ासियत है कि यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। इंटेक्स एक्वा क्रिस्टल प्लस में 5 इंच एचडी आईपीएस ( 720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 296 पीपीआई है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एमटीके6737 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में डुअल एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है। इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा भी है। फोन को पावर देने के लिए 2100 एमएएच की बैटरी है।
पैनासोनिक पी55 मैक्स पैनोसनिक पी55 मैक्स की कीमत 8,499 रुपये है। पैनासोनिक पी55 मैक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन की ख़ासयित है इसमें दी गई 5000 एमएएच की बैटरी है। इस 4जी वीओएलटीई फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें एक 5.5 इंच एचडी ( 1280×720 ) आईपीएस 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले है। इस फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एमटीके6737 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम है। स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
मोटो ई4, मोटो ई4 प्लस मोटो ई4 प्लस को भारत में 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी सबसे अहम ख़ासियतों में से एक है इसमें दी गई 5000 एमएएच की बैटरी। Moto E4 Plus 5.5 इंच के एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएगा। प्लस वेरिएंट में मीडियाटेक एमटीके6737एम प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है। कैमरे की बात करें तो मोटो ई4 प्लस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा का अनुभव मिलेगा। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
मोटो ई4 की कीमत भारत में 8,999 रुपये रखी गई है। मोटोरोला मोटो ई4 में 5 इंच का एचडी (720 x 1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। Moto E4 में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। मोटोरोला के अन्य स्मार्टफोन की तरह Moto E4 स्टॉक एंड्रॉयड से लैस होगा। इसमें एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा का इस्तेमाल होगा। मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए मौज़ूद है 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। फोन में 2800 एमएएच की बैटरी है।
मोटो सी, मोटो सी प्लस मोटो सी प्लस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत एंड्रॉयड 7.0 नूगा और 4000 एमएएच की बैटरी है। मोटो सी प्लस हैंडसेट भारत में 6,999 रुपये में मिलेगा। मोटो सी प्लस में 5 इंच का एचडी 720 पिक्सल डिस्प्ले है। प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.2 अपर्चर, ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। इस हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर एमटी6737 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसे बढ़ाना संभव भी होगा। रैम 2 जीबी है।
मोटो सी एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। मोटो सी स्मार्टफोन की कीमत भारत में 5,999 रुपये है। मोटो सी में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (854x480) टचस्क्रीन है। मोटोरोला के मुताबिक, इसमें 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एम चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। साथ में मौज़ूद है 1 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज में 8 और 16 जीबी विकल्प होगा। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौज़ूद है 2,350 एमएएच की बैटरी।
कार्बन ऑरा नोट प्ले, कार्बन ऑरा पावर 4जी प्लसकार्बन ऑरा पावर 4जी प्लस को 5,790 रुपये में लॉन्च किया गया है। कार्बन के इस हैंडसेट में 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा यह किफायती फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। कार्बन ऑरा पावर 4जी प्लस में 5 इंच का एचडी (1280 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी जुगलबंदी 1 जीबी रैम से होगी। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। कार्बन के इस हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए भी 5 मेगापिक्सल सेंसर है।
कार्बन ऑटा नोट प्ले3300 एमएएच बैटरी वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 7,590 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो
Karbonn Aura Note Play आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। इसमें 6 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल के रियर सेंसर के साथ आता है। साथ में एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है। वहीं, सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कार्बन ऑरा नोट प्ले की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
कल्ट बियॉन्डकल्ट बियॉन्ड की कीमत 6,999 रुपये है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रॉयड 7.0 नूगा जैसी कई अहम ख़ूबियां हैं।
कल्ट बियॉन्ड में 5.2 इंच 1280x720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला एचडी ऑनसेल आईपीएस डिस्प्ले है, जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। इस स्मार्टफोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर 64 बिट प्रोसेसर और टी-720 एमपी1 जीपीयू माली है। फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा है। कल्ट बियॉन्ड में 3000 एमएएच की बैटरी है।
हमने आपको उन स्मार्टफोन की जानकारी दी है जो 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये के बीच में मिलते हैं। अगर आपको लगता है कि आप ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं जो इस प्राइस सेगमेंट में आते हैं, तो नीचे कमेंट सेक्शन के जरिए हमें बताएं।