सबसे पहले
यूक्रेन में लॉन्च करने के बाद एलजी ने अपने
एक्स पावर,
एक्स स्टाइल स्मार्टफोन को वैश्विक तौर पर लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी ने एक्स सीरीज का विस्तार करते हुए इन दो स्मार्टफोन के साथ ही एलजी ने एक्स मैक्स और एक्स मैक फोन भी पेश कर दिए हैं। फिलहाल इन स्मार्टफोन की उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन एलजी का कहना है कि इन स्मार्टफोन को अगले महीने से दुनिया भर के विभिन्न बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा। अलग-अलग बाजारों में फोन की कीमत टैक्स के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
एक्स पावर में अपने नाम के मुताबिक ही 4100 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। एलजी का दावा है कि यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिससे फोन नॉर्मल से दोगुनी स्पीड से चार्ज होता है। फोन 7.9 मिलीमीटर पतला है। सबसे पहले यूक्रेन में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में 5.3 इंच एचडी डिस्प्ले, 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी 6735 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज (माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ) है। एलजी एक्स पावर में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
एलजी एक्स स्टाइल शानदार डिजाइन और लुक वाला फोन है। यूक्रेन में लॉन्चिंग के दौरान हैंडसेट में 5 इंच एचडी डिस्प्ले, एक क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 1.5 जीबी रैम है। इस फोन में 16 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस हैंडसेट में 2100 एमएएच की बैटरी है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
एलजी एक्स मैक स्मार्टफोन के क्वाडएचडी आईपीएस क्वांटम डिस्प्ले और 1.8 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है। इसके साथ ही इस फोन में कम रोशनी में बेहतर तस्वीर क्वालिटी के लिए एक बड़ा 1.55 चेक एम सेंसर कैमरा भी होगा।
वहीं एलजी एक्स मैक्स स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।