LG W30 Pro की कीमत और उपलब्धता का ऐलान कर दिया गया है। एलजी डब्ल्यू30 प्रो को इस साल जून महीने में LG W10 और LG W30 के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन उस वक्त हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अब करीब चार महीने बाद एलजी डब्ल्यू30 प्रो को उपलब्ध करा दिया गया है। फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर होगी। अहम खासियतों की बात करें तो एलजी डब्ल्यू30 तीन रियर कैमरे, वाटरड्रॉप नॉच और स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ आता है।
LG W30 Pro price in India, availability
एलजी डब्ल्यू30 प्रो की कीमत 12,490 रुपये है। यह अमेज़न इंडिया पर मिडनाइट ब्लू और मिडनाइट पर्पल रंग में उपलब्ध है। अमेज़न पर यह फोन एक्सचेंज ऑफर्स, बिना ब्याज वाले ईएमआई विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा सिटी बैंक के क्रेडिट के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (सर्वाधिक 2,000 रुपये) मिलेगा। यस बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन के साथ भी 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, एलजी डब्ल्यू30 प्रो के साथ
एलजी डब्ल्यू10 और
एलजी डब्ल्यू30 को भी
लॉन्च किया गया था।
LG W30 Pro स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम
एलजी डब्ल्यू30 प्रो में 6.21 इंच का एचडी+ फुलविज़न डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
एलजी डब्ल्यू30 प्रो में भी तीन रियर कैमरे हैं। 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के दीवानों के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौज़ूद है।
LG W30 Pro के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ओटीजी सपोर्ट के साथ यूएसबी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.7x75.9x8.3 मिलीमीटर है और वज़न 172.7 ग्राम।