एलजी ने कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2018 से पहले अपने एलजी वी30 स्मार्टफोन का एक ब्रांड न्यू रास्फबेरी रोज़ कलर वेरिएंट पेश किया है। बता दें कि सालाना होने वाले सीईएस इवेंट लास वेगास में 9 जनवरी से शुरू होगा। और शो से पहले बड़े ऐलान होने शुरू हो गए हैं। एलजी ने कहा कि
एलजी वी30 का नया कलर वेरिएंट अभी कोरिया में उपलब्ध होगा लेकिन बाद में इसे यूरोपीय और एशियाई बाज़ारों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन के रास्फबेरी रोज़ कलर को एलजी ने रेड कलर का इंटेंस सैचुरेटेड वर्ज़न बताया है। दक्षिण कोरियाई दिग्गज़ फैशन के लिए स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र का ध्यान रख रहे हैं और उनका लक्ष्य आने वाले वैलेंटाइन डे पर है।
एलजी वी30 रास्फबेरी रोज़ मॉडल में सभी स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर ओरिजिन वी30 वाले ही हैं। वी30 को अगस्त 2017 में लॉन्च किया गया था। एलजी वी30 इसके अलावा ऑरोरा ब्लैक, क्लाउड सिल्वर, मोरक्कन ब्लू और लैवेंडर वॉयलट कलर में मिलता है।
भारत में एलजी वी30 की कीमत
भारत की बात करें तो, एलजी वी30 के ओरिजिनल वेरिएंट कको देश में लॉन्च नहीं किया गया है। इसकी जगह, एलजी ने वी30+ देश में लॉन्च किया। इन दोनों डिवाइस में मुख्य फर्क स्टोरेज क्षमता का है।
एलजी वी30+ में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जबकि वी30 में 64 जीबी स्टोरेज है। एलजी वी30+ की कीमत भारत में 44,990 रुपये है।
एलजी वी30 के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर
LG V30 में 6 इंच का इंच का क्वाडएचडी+ (2880 x 1440 पिक्सल) ओलेड फुलविज़न डिस्प्ले है। डिस्प्ले की डेनसिटी 538 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही फोन में 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
अब बात एलजी वी30 के सबसे अहम फीचर की है। पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। एक 16 मेगापिक्सल का स्टेंडर्ड एंगल सेंसर जो एफ1.6 अपर्चर वाला है। वहीं, वाइड एंगल सेंसर 13 मेगापिक्ल का है जो एफ/1.9 अपर्चर वाला है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है। बैटरी 3300 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 151.7 x 75.4 x 7.3 मिलीमीटर है और वज़न 158 ग्राम। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 2.0 शामिल हैं।