एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत में 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर कंपनी के पास ग्राहकों के लिए बहुत कुछ खास होगा। जानकारी दी गई है कि एलजी के चुनिंदा प्रोडक्ट पर स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा। इसमें स्मार्टफोन भी शामिल हैं और ग्राहकों के पास आसान ईएमआई का विकल्प भी होगा। एलजी के इस ऑफर की शुरुआत 1 अप्रैल से हुई है और यह 31 मई तक चलेगी।
एलजी के इस जश्न में टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट पर भी छूट मिल रही है।
एलजी वी20 स्मार्टफोन पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी। याद रहे कि एलजी वी20 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड नूगा पर चलने वाला
दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। याद रहे कि लॉन्च के वक्त एलजी वी20 की कीमत भारत में 54,999 रुपये थी। फिलहाल, यह फोन फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसी ई-कॉमर्स साइट पर आपको करीब 40,000 रुपये में मिल जाएगा। ऐसे में यह जानना रोचक रहेगा कि यह ऑफलाइन स्टोर में कितने में उपलब्ध होगा। इसके अलावा
एलजी के10,
एलजी के10 (2017),
एलजी स्टायलस 3,
एलजी स्टायलस 2 डुअल और
एलजी स्टायलस 2 प्लस की खरीदारी पर एक फ्लिप कवर मुफ्त मिलेगा। वहीं, एलजी वी20 के ग्राहकों को गिफ्ट के तौर पर एक बैककवर भी दिया जाएगा।
(पढ़ें:
एलजी वी20 का रिव्यू)
20वीं सालगिरह के मौके पर एलजी के ऑफर में 20 का खास स्थान होगा।1. 20 हजार कैशबैक ऑफर
2. 20 महीने का ईएमआई प्रोग्राम
3. चुनिंदा प्रोडक्ट पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट
4. कई प्रोडक्ट के साथ मुफ्त गिफ्ट
एलजी और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑफरइन सबके अलावा कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने के लिए एचडीएफसी कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा। इसके लिए कम से कम 20,000 रुपये की खरीदारी करने होगी। एक क्रेडिट कार्ड से दो बार अधिकतम 2,500 रुपये की छूट मिलेगी।
एलजी के ऑफर सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित नहीं हैं। आप चाहें तो स्मार्ट टीवी और ब्लूटूथ स्पीकर पर मिल रही छूट का भी फायदा पा सकते हैं। इसके अलावा एलजी अपने पुराने ग्राहकों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। इन ग्राहकों के पास कंपनी से गिफ्ट पाने का मौका होगा। और एक ग्राहक के पास कंपनी के टीवी विज्ञापन में आने का मौका होगा।