एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स सोमवार को एक नया स्मार्टफोन पेश करेगी। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया चैनल के जरिए यह जानकारी दी। वहीं, एच740 कोडनेम वाले एलजी के एक डिवाइस को बेंचमार्क लिस्टिंग पर देखा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार को इसी हैंडसेट को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने फेसबुक पर
टीज़र इमेज पोस्ट की। इस तस्वीर में
एलजी के नए डिवाइस का रियर हिस्सा नज़र आ रहा है। यह मेटल बॉडी वाले एक स्मार्टफोन की फोटो है जिसे स्ट्रेट एज्ड लुक दिया गया है। तस्वीर के साथ टैगलाइन में लिखा है, ''समथिंग न्यू (कुछ नया)''। तस्वीर को देखकर यह लग रहा है कि नया एलजी डिवाइस एक मिड रेंज हैंडसेट है जिसका डिजाइन कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी3 या एलजी जी4 से थोड़ा अलग है।
Nowhereelse.fr के स्टीव हेमेरस्टॉफर ने
दावा किया कि यह प्रतिक्षित डिवाइस मिड-रेंज फैबलेट एलजी क्लास है।
दूसरी तरफ, एच740 कोडनेम वाले एलजी के एक डिवाइस को
जीएफएक्सबेंच बेंचमार्क लिस्टिंग पर देखा गया है।
लिस्टिंग के मुताबिक, एलजी एच740 (क्लास स्मार्टफोन) में 5.7 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, एलईडी फ्लैश के साथ 12 या 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2 जीबी का रैम, 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस और एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप मौजूद होने की भी जानकारी दी गई है।
इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर होने के बारे में भी बताया गया है और यह एक्सेलेरोमीटर, कंपास व पेडोमीटर सेंसर के साथ आएगा।