दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने भारत में अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन LG Q7 लॉन्च किया है। याद रहे कि इस फोन को दक्षिण कोरियाई मार्केट में
पहले ही उतारा जा चुका है। LG Q7 हैंडसेट आईपी68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। इसके अलावा फोन को मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन भी मिला है। अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन फुल-एचडी+ डिस्प्ले, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और फेस अनलॉक क्षमता के साथ आता है। LG Q7 स्मार्टफोन क्यूलेंस से लैस है जिसकी मदद से यूज़र कैमरे का इस्तेमाल इमेज सर्चिंग और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि क्यू7 की बैटरी 60 मिनट में 60 फीसदी चार्ज हो जाएगी।
LG Q7 की भारत में कीमत और उपलब्धता
एलजी क्यू7 को भारत में 15,990 रुपये में बेचा जाएगा। यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। स्मार्टफोन को ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में यह फोन 1 सितंबर से चुनिंदा नामी रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा।
LG Q7 स्पेसिफिकेशन
एलजी क्यू7 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुलविज़न पैनल है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और 442 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी वाला है। स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। हैंडसेट में जान फूंकने का काम करती है 3,000 एमएएच की बैटरी।
कैमरा सेटअप की बात करें तो एलजी क्यू7 में पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जो फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम आएगा। एलजी क्यू7 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट का डाइमेंशन 143.8x69.3x8.4 मिलीमीटर है और वज़न 145 ग्राम।