बार्सिलोना में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में LG कम से कम तीन मिड-रेंज स्मार्टफोन से पर्दा उठाएगी। कंपनी की LG Q60, LG K50 और LG K40 को लॉन्च करने की योजना है। इनमें से LG Q60 सबसे प्रीमियम है। यह तीन रियर कैमरे, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्लॉसी बैक पैनल और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। दूसरी तरफ, LG K40 सबसे किफायती फोन होगा। यह एक रियर कैमरे और ट्रेडिशनल टॉप व बॉटम चिन के साथ आएगा। कंपनी एमडब्ल्यूसी 2019 में LG G8 ThinQ और LG V50 ThinQ 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च करेगी।
भले ही तीनों फोन से मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में पर्दा उठाया जाएगा। लेकिन
LG Q60,
LG K50 और
LG K40 की कीमत व उपलब्धता का ऐलान मार्केट पर निर्भर करेगा। कंपनी ने बताया है कि ये तीनों ही फोन एआई कैम फीचर से लैस हैं। इसके अलावा गूगल असिस्टेंट को एक्टिव करने के लिए फोन में अलग-अलग बटन हैं और ये DTS:X 3D सराउंड साउंड को सपोर्ट करते हैं।
LG Q60 स्पेसिफिकेशन
एलजी क्यू60 में 6.26 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
LG Q60 मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा है
LG Q60 में पिछले हिस्से पर तीन कैमरे हैं। एक 16 मेगापिक्सल का सेंसर है जो पीडीएएफ से लैस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है और 5 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल सेंसर। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 3,500 एमएएच की है और इसका डाइमेंशन 161.3x77x8.7 मिलीमीटर है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
LG K50 स्पेसिफिकेशन
एलजी के50 में 6.26 इंच का एचडी+ फुलविज़न डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और वाटरड्रॉप नॉच के साथ। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
LG K50 में है 3,500 एमएएच की बैटरी
LG K50 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी है। बैटरी 3,500 एमएएच की है। एलजी के50 का डाइमेंशन LG Q60 वाला ही है। इसमें भी पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
LG K40 स्पेसिफिकेशन
एलजी के40 में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 5.7 इंच का एचडी+ फुलविज़न डिस्प्ले है। 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
फोन में पिछले हिस्से पर फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। एलईडी फ्लैश सपोर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। LG K40 की बैटरी 3,000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 153.0x71.9x8.3 मिलीमीटर है। इस फोन में भी रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है।