एलजी इंडिया ने बुधवार को आयोजित किए जाने वाले इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिए हैं। इस इवेंट में कंपनी द्वारा नए के-सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह इवेंट इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस 2017 में आयोजित किया जाएगा। लॉन्च इवेंट में कंपनी ने स्पष्ट तौर पर "K" अक्षर लिखा है जिससे पता चलता है कि कंपनी इस इवेंट में नई के-सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि एलजी बुधवार को नया के3 या के4 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
2017 की शुरुआत में, एलजी ने अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार के लिए के-सीरीज़ के चार स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। हालांकि भारतीय बाज़ार में अभी तक एलजी के8 और एलजी के10 2017 एडिशन ही लॉन्च हुए हैं। ऐसी संभावना है कि एलजी इसी इवेंट एलजी के-सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
अगस्त में लॉन्च हुआ एलजी के-सीरीज़ हैंडसेट
एलजी के8 (2017) की कीमत
11,000 रुपये है। इसके अलावा इसी साल फरवरी में लॉन्च हुआ
एलजी के10 (2017) की कीमत
13,990 रुपये है।
एलजी के3 (2017) और
एलजी के4 (2017) स्मार्टफोन को सबसे पहले सीईएस 2017 में
लॉन्च किया गया था। उस समय इन दोनों फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया गया था।
बात करें स्पेसिफिकेशन की तो एलजी के3 (2017) में 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 एमएसएम8909 प्रोसेसर व 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले एलजी के3 (2017) में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगपिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। फोन का डाइमेंशन 133.9x69.7x9.4 मिलीमीटर और वज़न 132 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई के अलावा 3जी, जीपीआरएस/एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। इस फोन में 2100 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है। यह फोन मैटेलिक टाइटन और पिंक गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।
एलजी के4 (2017) में 5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 196 पीपीआई है।. इस फोन में एलजी के3 वाला ही प्रोसेसर है। एलजी के4 (2017) में 1 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में 5 मेगपिक्सल फ्रंट व रियर कैमरा है। इस हैंडसेट में 2500 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है और यह एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है। के4 का डाइमेंशन 144.7x72.6x7.9 मिलीमीटर और वज़न 135 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, जीपीआरएस/एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और माइक्रो यूएसबी जैसे विकल्प हैं। एलजी के4 टाइटन और ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा।