ख़बर है कि एलजी के मुख्य टेक्नोलॉजिस्ट ने कहा है कि कंपनी अपने एलजी जी6 स्मार्टफोन में मॉड्यूलर डिज़ाइन नहीं देगी। एलजी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी5 में मॉड्यूलर डिज़ाइन दिया था। हालांकि नए जी6 स्मार्टफोन को अगले महीने होने वाले एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। जबकि कंपनी के एक प्रवक्ता के अनुसार, कंपनी इस फोन के लॉन्च के लिए कुछ और तारीख के बारे में भी सोच रही है।
बुधवार को सीईएस में वॉल स्ट्रीट जर्नल के साथ इंटरव्यू में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने
एलजी जी5 के अपग्रेडेड वेरिएंट जी6 के लॉन्च पर
कहा, ''भविष्य में बहुत जल्द लॉन्च होगा।'' बता दें कि एलजी जी5 स्मार्टफोन के ख़राब मॉड्यूलर डिज़ाइन के लिए यूज़र और क्रिटिक्स की आलोचना झेलनी पड़ी थी। एलजी के स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी में काफी कमी आई है।
एलजी के मुख्य टेक्नोलॉजिस्ट के मुताबिक, '' कंपनी अपनी स्मार्टफोन डिविज़न को बंद करने के बारे में नहीं सोचेगी।'' रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के एक और प्रवक्ता ने आने वाले जी6 स्मार्टफोन पर कहा कि कंपनी ग्राहकों से मिलने वाले फीडबैक का जवाब देगी। उन्होंने आगे बताया कि कंपनी ने यूज़र को मॉड्यूलर एक्सेसरी खरीदने के लिए लुभाने में नाकामयाब रही।
इस बार, एलजी अपने फोन की ख़ूबसूरती और इसे बेहतर बनाने पर काम कर रही है।
इस फोन को सबसे पहले उत्तरी अमेरिका, यूरोप और दक्षिण कोरिया में लॉन्च करने की ख़बरें हैं। हालांकि इसे सबसे पहले चीन में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, फोन की कीमत अलग-अलग बाजारों के हिसाब से अलग-अलग हो सकत है। प्रवक्ता के मुताबिक, जी6 की कीमत 500 डॉलर (करीब 34,000 रुपये) और 600 डॉलर (करीब 40,800 रुपये) के बीच होगी।