हाल ही में खबर आई थी कि एलजी ने दक्षिण कोरिया में 'जी5 एसई' के ट्रेडमार्क के लिए पिछले साल
दिसंबर महीने में आवेदन दिया था। अब एलजी के क्विककवर केस ब्रांडिंग से एलजी जी5 एसई स्मार्टफोन के आने की पुष्टि होती है।
आधिकारिक एलजी जी5 क्विककवर केस की पैकेजिंग से पता चलता है कि इसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी5 के अलावा
एलजी जी5 एसई के लिए भी बनाया गया है। जिसका मतलब है कि आने वाले एलजी जी5 एसई का डिजाइन और बनावट भी फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी5 की तरह ही होगा जिससे ये क्विककवर केस में आसानी से फिट हो सकेगा। ब्रिटेन के एक रिटेलर मोबाइलफन ने आधिकारिक क्विककवर की तस्वीरें
पोस्ट की जिन पर एलजी जी5 एसई की ब्रांडिंग देखी जा सकती है।
इससे पहले आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एलजी ने 'जी5 एसई' के ट्रेडमार्क के लिए पिछले साल दिसंबर महीने में आवेदन दिया था। एलजी कॉर्प ने एलजी जी5 एसई के ट्रेडमार्क के लिए आईफोन एसई के लॉन्च के बाद भी आवेदन दिया था। जी5 एसई के पहले ट्रेडमार्क के लिए आवेदन का पिछले साल दिसंबर में दिया गया था। दूसरी तरफ, आईफोन एसई के नाम का खुलासा इस साल जनवरी में हुआ। संभव है कि एलजी ने नाम को लेकर ऐप्पल की नकल ना की हो। बहरहाल, अगर ट्रेडमार्क लिस्टिंग और क्विककवर केस पैकेजिंग को सही माना जाए तो हम जल्द ही एलजी जी5 एसई स्मार्टफोन के बारे में कुछ और भी सुन सकेंगे।
इसके अलावा एलजी द्वारा फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी5 के लाइट वर्ज़न पर भी काम करने की जानकारी सामने आ चुकी है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में चीन की टेलीकम्यूनिकेशन सर्टिफिकेशन ऑथोरिटी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग से हैंडसेट के चुनिंदा स्पेसिफिकेशन और डिजाइन को खुलासा हुआ है जो बहुत हद जी5 जैसा है।
फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी5 के
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में (1440x2560 पिक्सल) ऑलवेज ऑन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस 5.3 इंच का क्यूएचडी डिस्पले है। ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की मदद से यूजर टाइम, डेट और बैटरी स्टेटस जैसे नोटिफिकेशन आसानी से बिना फोन टच किये ही जान सकते हैं। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। फोन में चार जीबी का रैम है। 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
एलजी जी5 में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। एक कैमरे में 78 डिग्री स्टैंडर्ड लेंस और दूसरे में 135 डिग्री वाइड एंगल लेंस है। किसी स्मार्टफोन में यह अब तक का सबसे वाइड लेंस है। एलजी के मुताबिक, वाइड एंगल लेंस की मदद से यूजर पहले से ज्यादा लैंडस्केप, ऊंची बिल्डिंग और बिना अपनी जगह से हिले सब्जेक्ट को आसानी से कैप्चर कर सकता है। फोन के अगले हिस्से में एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एलजी जी5 में क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ 2800 एमएएच की बैटरी है।
एलजी ने
भारत में जी5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अगली तिमाही तक लॉन्च करने का ऐलान किया है।