एलजी ने जानकारी दी है कि भारत में उसके लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग शनिवार से शुरू होगी। स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग रिटेल स्टोर, एलजी ब्रांड शॉप और फ्लिपकार्ट के जरिए की जा सकती है।
कंपनी ने ई-मेल जारी करके बताया कि भारत में
एलजी जी5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग 30 मई तक की जा सकेगी। 30 मई तक प्री-ऑर्डर बुकिंग करने वाले यूज़र को हैंडसेट के साथ एलजी कैम प्लस मुफ्त मिलेगा। ज्ञात हो कि कंपनी ने अभी तक एलजी जी5 को भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया है। उम्मीद है कि एलजी जी5 की कीमत का खुलासा लॉन्च की तारीख नज़दीक आने पर होगा।
एलजी इंडिया के मोबाइल हेड अमित गुजराल ने कहा, "2016 के पहले मॉड्यूलर फोन के लिए इंतज़ार खत्म हो गया है। इच्छुक ग्राहक एलजी जी5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग कर सकते हैं। उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा पाएंगे। हम एलजी जी5 को भारत में पेश करके बेहद ही उत्साहित हैं।"
एलजी ने
फरवरी महीने में एलजी जी5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने के दौरान बताया था कि यह भारत में अगले क्वार्टर में उपलब्ध होगा।
बात की जाए फोन के स्पेसिफिकेशन की तो एलजी जी5 में (1440x2560 पिक्सल) ऑलवेज ऑन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस 5.3 इंच का क्यूएचडी डिस्पले है। ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की मदद से यूज़र टाइम, डेट और बैटरी स्टेटस जैसे नोटिफिकेशन आसानी से बिना फोन टच किये ही जान सकते हैं। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है।
फोन में चार जीबी का रैम है। 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
बात की जाए फोन के कैमरे की तो एलजी जी5 में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। एक कैमरे में 78 डिग्री स्टैंडर्ड लेंस और दूसरे में 135 डिग्री वाइड एंगल लेंस है। किसी स्मार्टफोन में यह अब तक का सबसे वाइड लेंस है। एलजी के मुताबिक, वाइड एंगल लेंस की मदद से यूजर पहले से ज्यादा लैंडस्केप, ऊंची बिल्डिंग और बिना अपनी जगह से हिले सब्जेक्ट को आसानी से कैप्चर कर सकता है। फोन के अगले हिस्से में एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एलजी जी5 में क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ 2800 एमएएच की बैटरी है।
एलजी जी5 स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, टाइप-सी यूएसबी, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं। एलजी जी 5 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।