LG स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए बुरी खबर! नहीं मिलेगा कोई अपडेट, कंपनी ने अनाउंस किया सर्विस शटडाउन

LG ने 2021 में स्मार्टफोन मार्केट से एग्जिट कर लिया था, लेकिन तब से अब तक कंपनी पुराने यूजर्स को अपडेट्स देती आ रही थी।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • LG ने 2021 में स्मार्टफोन मार्केट से एग्जिट कर लिया था
  • अब तक कंपनी पुराने यूजर्स को अपडेट्स देती आ रही थी
  • अब FOTA, Update Center ऐप और PC टूल LG Bridge को किया जा रहा है बंद
LG स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए बुरी खबर! नहीं मिलेगा कोई अपडेट, कंपनी ने अनाउंस किया सर्विस शटडाउन
अगर आप LG का स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो अब आपके फोन को मिलने वाला आखिरी अपडेट बहुत करीब है। LG ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट में कहा है कि वो अपनी मोबाइल डिवाइसेज के लिए सभी सॉफ्टवेयर अपडेट सर्विसेज 30 जून 2025 से बंद कर देगी। इसमें FOTA अपडेट, अपडेट सेंटर और LG Bridge जैसे टूल्स शामिल हैं। एक बार ये शटडाउन हो गया, तो कोई भी ऑफिशियल अपडेट या डेटा मैनेजमेंट टूल एक्सेस में नहीं रहेगा।
 

क्या बंद होगा?

LG ने 2021 में स्मार्टफोन मार्केट से एग्जिट कर लिया था, लेकिन तब से अब तक कंपनी पुराने यूजर्स को अपडेट्स देती आ रही थी। अब LG ने साफ कहा है कि जून के आखिर तक वह FOTA (Firmware Over The Air), Update Center ऐप और PC टूल LG Bridge को भी पूरी तरह से बंद कर रही है।

इसका मतलब ये है कि आप अपने LG फोन पर आगे चलकर न कोई सिक्योरिटी पैच पा सकेंगे, न ही कोई नया Android वर्जन या फीचर अपडेट मिलेगा।
 

किस डिवाइस पर पड़ेगा असर?

इसका असर लगभग हर LG स्मार्टफोन पर पड़ेगा, चाहे वो LG Velvet हो, LG Wing या फिर पुराने G और V सीरीज के डिवाइसेज। जो भी यूजर्स अब तक LG के सर्विस टूल्स से सॉफ्टवेयर अपडेट या बैकअप लेते थे, उनके लिए 30 जून के बाद ये सारे चैनल बंद हो जाएंगे।
 

डेटा का क्या होगा?

कंपनी का कहना है कि यूजर्स के डेटा को 30 जून के बाद हटा दिया जाएगा, सिवाय उन केस में जहां किसी लीगल रिक्वायरमेंट के चलते उसे स्टोर करना जरूरी हो। इसलिए यूजर्स के लिए यही सलाह है कि वो टाइम रहते अपने फोन का बैकअप ले लें।

अगर आप LG फोन चला रहे हैं, तो जून से पहले अपने डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें। साथ ही, जरूरी डेटा का बैकअप लेकर किसी नए डिवाइस पर स्विच करने की प्लानिंग कर सकते हैं, क्योंकि अपडेट्स और सिक्योरिटी पैच न मिलने से फोन लंबे समय तक स्मूथ और सुरक्षित ढ़ंग से नहीं चल सकेगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: LG, lG Updates
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »