एलजी वी10 को एंड्रॉयड नूगा अपडेट मिलना शुरू, लेकिन...
इस साल की शुरुआत में एलजी ने जानकारी दी थी कि वह एलजी जी4 और एलजी वी10 के लिए एंड्रॉयड 7.0 नूगा का अपडेट रोलआउट करेगी। अपडेट को 2017 की दूसरी छमाही तक जारी किया जाना था, लेकिन एलजी ने इस बार समय से पहले अपना वादा पूरा कर दिया है।