लेनेवो (Lenovo) ने अपना ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड ज़ूक (Zuk) चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस ब्रांड के तहत अपना पहला हैंडसेट ज़ेड1 (Z1) भी पेश किया है। CNY 1,799 (करीब 18,250 रुपये) की कीमत वाला यह स्मार्टफोन 18 अगस्त से
मिलना शुरू हो जाएगा।
Lenovo अपने नए ऑनलाइन-ऑन्ली ब्रांड के जरिए चीन में शाओमी (Xiaomi) ब्रांड के बढ़ते मार्केट शेयर को टक्कर देना चाहता है। दरअसल Xiaomi भी इसी बिजनेस मॉडल के जरिए बाजार में सस्ते स्मार्टफोन पेश करती रही है। वैसे तो उम्मीद की जा रही थी कि Lenovo अप्रैल महीने में ही चीन में अपने ऑपरेशन की शुरुआत कर देगा, पर कंपनी ने अगस्त में अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च किया।
ज़ूक ज़ेड1 (Zuk Z1) में मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है और इसपर Lenovo की ब्रांडिंग मौजूद नहीं है। हैंडसेट के पिछले हिस्से पर Zuk का लोगो है।
(यह भी देखें:
Zuk Z1 बनाम OnePlus One)
वैसे Lenovo ने अब तक अपने इस ब्रांड के स्मार्टफोन को चीन के बाहर लॉन्च करने की जानकारी नहीं दी है, पर उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही अन्य मार्केट में भी विस्तार करेगी।
Zuk Z1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 pixels) डिस्प्ले है। इसके फ्रंट पैनल में होम बटन दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि Z1 स्मार्टफोन में मौजूद होम बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर भी काम करेगा। हाल ही में लॉन्च हुए कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह Lenovo के Zuk Z1 हैंडसेट में भी USB Type-C 3.0 पोर्ट मौजूद है।
डिवाइस 2.5GHZ Qualcomm Snapdragon 801 प्रोसेसर के साथ आएगा। हैंडसेट में 3GB का रैम (RAM) और Adreno 330 GPU भी होगा। डिवाइस डुअल नैनो-सिम कार्ड को सपोर्ट करता है और यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप (Android 5.1.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। हैंडसे की इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है।
स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। रियर कैमर में Sony का सेंसर (IMX214) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) मौजूद है। यह एक और फीचर है जो आम तौर हाई-एंड स्मार्टफोन देखने को मिलता है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। डिवाइस में 4100mAh की बैटरी है। डिवाइस के व्हाइट और ग्रे कलर वेरिएंट उपलब्ध होंगे। Zuk Z1 स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7x77.3x8.9mm है और वज़न 175 ग्राम।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
ये भी पढ़े: