लेनोवो ने अपना मोटो एम स्मार्टफोन मंगलवार को चीन में
लॉन्च किया था। इसके साथ ही मोटो एम स्मार्टफोन को चान में कंपनी के स्टोर व वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। अब कंपनी ने ऐलान किया है कि अब भविष्य में लॉन्च होने वाले कंपनी के सभी स्मार्टफोन लेनोवो की जगह 'मोटो' ब्रांड के तहत लॉन्च होंगे।
पिछले हफ्ते लेनोवो की कमाई के परिणामों के बाद कैंपेन एशिया की
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपने सभी स्मार्टफोन के लिए मोटो ब्रांड का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि अब मोटो ब्रांड की अपनी कोई पहचान नहीं रहेगी। इससे पहले, कंपनी मोटो स्मार्टफोन को लेनोवो ब्रांड से अलग लॉन्च कर रही थी ताकि दोनों ब्रांड में फर्क किया जा सके। अब, इस फैसले के बाद, लेनोवो द्वारा डिज़ाइन और बनाए जाने वाले सभी स्मार्टफोन 'मोटो' ब्रांड के साथ आएंगे।
'मोटो' ब्रांड के तहत आने वाली कई सीरीज़ जैसे एक्स, ई और जी को हाल ही में आए 'एम' से बदला जा सकता है। इससे दो ब्रांड के एक होने का पता चलेगा।
कंपनी द्वारा लिए गए इस फैसले का कारण कंपनी में बड़े स्तर पर किए जाने वाला बदलाव है। इनमें कंपनी के को-प्रेसिडेंट और कंपनी के मोबाइल बिज़नेस ग्रुप के एसवीपी का बदलाव शामिल है।
कंपनी ने इंटेल, अल्काटेल-लूसेंट और माइक्रोसॉफ्ट से कई वरिष्ठ लोगों को काम पर रखा है। लेनोवो का लक्ष्य एक हार्डवेयर कंपनी से 'क्लाउड सर्विस और आर्टिफिशियल इंटेलीज़ेस वाली डिवाइस बनाने पर ध्यान देने के साथ एक कस्टमर-ओरिएंटेड' कंपनी बनने का है।
लेनोवो के चेयरमैन और सीईओ यैंग युआनकिंग के मुताबिक, कंपनी के ब्रांडिंग के फैसले समेत ये बदलाव चीन में स्मार्टफोन बिज़नेस में इसकी परफॉर्मेंस सुधारने के इरादे से किए गए हैं। कंपनी की परफॉर्मेंस चीन के मुकाबले दूसरे देशों में ज्यादा बेहतर रही है।