लेनेवो इंडिया ने मंगलवार को अपना वाइब शॉट स्मार्टफोन भारत में पेश किया। 25,499 रुपये की कीमत वाले
लेनेवो वाइब शॉट स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग मंगलवार शाम 6 बजे कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर दडूस्टोर पर शुरू होगी। लेनेवो वाइब शॉट को अगले दो हफ्तों में अन्य रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। लेटेस्ट वाइब शॉट हैंडसेट के जरिए कंपनी की नज़र कैमरा लवर्स पर है।
(पढ़ें:
पहली नज़र में लेनेवो वाइब शॉट)
याद रहे कि लेनोवो इंडिया के सीओओ और वाइस प्रेसिडेंट अमर बाबू ने पिछले महीने
गैजेट्स360 को बताया था कि कंपनी जल्द अपने लेनेवो वाइब शॉट स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगी।
(पढ़ें:
लेनेवो वाइब शॉट बनाम एचटीसी डिजायर 826)
इस स्मार्टफोन को सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लेनेवो ए7000 के साथ पेश किया गया था। लेनेवो वाइब शॉट की सबसे बड़ी खासियत इसमें मौजूद 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। रियर कैमरा 6 पीस वाले मॉड्यूलर लेंस, बीएसआई सेंसर और ट्राई-कलर एलईडी फ्लैश से लैस है। इसमें कम रोशनी या अंधेरे में फोटो लेने के लिए फुल-फ्रेम 16:9 लो लाइट सेंसर भी दिया है। ग्लोबल लॉन्च के दौरान कंपनी ने दावा किया था कि इसमें मौजूद इंफ्रारेड ऑटोफोकस फ़ीचर आम ऑटो फोकस से दोगुनी तेजी से काम करता है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
(पढ़ें:
लेनेवो वाइब शॉट बनाम आसुस ज़ेनफोन 2)
डुअल-सिम स्मार्टफोन लेनेवो वाइब शॉट एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर 64-बिट स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट है और साथ में 3 जीबी का रैम भी। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह स्मार्टफोन 4जी एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट के साथ आता है। भारत में इस्तेमाल हो रहे 4जी एलटीई बैंड के सपोर्ट के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। हैंडसेट में 2900 एमएएच की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 142.0x70.0x7.3 मिलीमीटर है और वज़न 145 ग्राम।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: