लेनोवो वाइब के5 प्लस की पहली झलक

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 16 मार्च 2016 12:59 IST
लेनोवो ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन वाइब के5 प्लस लॉन्च कर दिया। कंपनी के मुताबिक इस फोन को भारत में सबसे पहले लॉन्च किया गया है। कंपनी ने एमडब्ल्यूसी 2016 में पिछले महीने लेनोवो वाइब के5 के साथ ही इस फोन से पर्दा उठाया था।

लॉन्च इवेंट में हमें लेनोवो वाइब के5 प्लस के साथ कुछ समय गुजारने का मौका मिला, यहां देखें फोन पहली झलक में कैसा दिखता है हाथ में लेने पर कैसा अनुभव देता है।



वाइब के5 प्लस किसी भी तरह से जनवरी में लॉन्च हुए लेनोवो वाइब के4 नोट (रिव्यू) की अगली पीढ़ी का फोन नहीं है। बल्कि इसे लेनोवो के पॉपुलर स्मार्टफोन लेनोवो ए6000 और लेनोवो ए6000 प्लस स्मार्टफोन का अपग्रेड फोन माना जा सकता है। लेनोवो का कहना है कि नया वाइब के5 प्लस 10,000 रुपये से कम कैटेगरी के फोन में उसकी पकड़ मजबूत करेगा।

लेनोवो इंडिया स्मार्टफोन के निदेशक सुधिन माथुर न वाइब के5 प्लस से जु़ड़े कई सवालों के दवाब दिये। उने मुताबिक, मोटोरोला के अधिग्रहण के बाद कंपनी 'वाइब' नाम का इस्तेमाल अपनी ब्रांडिंग रणनीति को ध्यान में रखकर कर रही है। लेनोवो ने जनवरी में ऐलान किया था कि कंपनी 2016 में टॉप फीचर वाले स्मार्टफोन मोटो जबकि बजट हैंडसेट को वाइब नाम से पेश करेगी।
Advertisement
 

वाइब के5 प्लस भाले ही प्लास्टिक बॉडी से बना हो लेकिन यह देखने में मेटल लुक देता है। वाइब के5 प्लस शैंपेन गोल्ड, प्लेटिनम सिल्वर और ग्रेपाइट ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जिस यूनिट को हमने इस्तेमाल किया वो प्लेटिनम सिल्वर कलर में थी।

5 इंच स्क्रीन वाले वाइब के5 प्लस आसानी से हाथ में फिट हो जाता है और आप एक हाथ से सुविधाजनक तरीके से फोन चला सकते हैं। फोन के अगले हिस्से में डिस्प्ले के ऊपर कैमरा, ईयरपीस और सेंसर हैं। डिस्प्ले के नीचे की तरफ कैपेसिटिव बटन हैं। रियर पैनल के बीट में लेनोवो का बड़ा सा लोगो है जबकि कैमरा ऊपर की तरफ दायें कोने में एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। डॉल्बी एटमॉस के साथ रियर पैनल पर स्टीरियो स्पीकर भी दिये गए हैं।
Advertisement

वाइब के5 प्लस के फिजिकल पॉवर और वॉल्यूम बटन दायीं तरफ जबकि चार्जिंग और हेडफोन सॉकेट ऊपर की तरफ हैं। नीचे और बायीं तरफ कोई पोर्ट या बटन नहीं हैं।
Advertisement
 

फोन का पिछला हिस्सा अलग किया जा सकता है जिससे फोन में दी गई 2750 एमएएच की बैटरी भी अलग की जा सकती है। फोन में दो माइक्रो-सिम स्लॉट और एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। फोन का हाइब्रिड स्लॉट (दूसरी सिम या माइक्रोएसडी कार्ड में से एक का चुनाव) के साथ ना आना इसे बेहतर बनाता है।

स्मार्टफोन में 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 616 प्रोसेसर और एड्रेनो 405 जीपीयू दिया गया है। रैम 2 जीबी है। स्मार्टफोन में 16 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। वाइब के5 प्लस में बिना किसी परेशानी के मल्टीटास्किंग और ऐप स्विच किये जा सकते हैं। हालांकि वाइब के5 प्लस के बारे में हम तब पूरी तरह से कोई फैसला नहीं सुना सकते जब तक कि हम इसका विस्तार से रिव्यू ना कर लें।
Advertisement

स्मार्टफोन में 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और एफएम रेडियो शामिल हैं।
 

बात करें कैमरा की तो  फोन में एलईडी फ्लैश और एफ2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के शौकीनों के लिए एफ2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हमारे छोटे से कैमरा टेस्ट में वाइब के5 प्लस से इंडोर में ली गई तस्वीरें ठीकठाक दिखीं। फ्रंट कैमरे भी अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं।

लेनोवो वाइब के5 प्लस स्मार्टफोन में (1080x1920पिक्सल) पांच इंच का आईपीएस एलसीडी फुल एचडी डिस्प्ले है जिसके ऊपर वाइब यूआई है जिससे यह थोड़ा बहुत लेनोवो वाइब के4 नोट जैसा दिखता है। स्मार्टफोन में थीम सेंटर नाम के ऐप के साथ कई ऐप प्री-इंस्टॉल आते हैं।

वाइब के4 नोट की तरह ही वाइब के5 प्लस भी थिएटर मैक्स वीआर तकनीक के साथ आता है। वीआर हेडसेट को ग्राहकों को अलग से खरीदना पड़ेगा।

लेनोवो वाइब के5 प्लस की कीमत कंपनी ने 10,000 रुपये से कम की कैटेगरी में 8,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। इस कैटेगरी में फोन को 8,999 रुपये वाले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस कूलपैड नोट 3, मेज़ू एम2 नोट (9,999 रुपये) और यू यूरेका प्लस (8,999 रुपये) से कड़ी टक्कर मिलेगा।

वाइब के5 प्लस 23 मार्च को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकेगा। इस सेल के लिए कोई रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। पहली सेल के दौरान वर्तमान लेनोवो ए6000 और ए6000 प्लस यूजर के लिए एक एक्सक्लूसिव एक्सचेंज व अपग्रेड ऑफर भी दिया जाएगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Poco Pad M1 में होगी 8 जीबी रैम, 12000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक!
#ताज़ा ख़बरें
  1. स्लो हो गया स्मार्टफोन? इन स्टेप्स से मिनटों में होगा फास्ट
  2. स्लो लैपटॉप हो जाएगा सुपरफास्ट! अपनाएं ये आसान स्टेप्स
  3. Tesla के अमेरिकी EV में नहीं होगा चाइनीज पार्ट्स का इस्तेमाल
  4. Vivo X300 सीरीज अगले महीने होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का कैमरा
  5. Poco Pad M1 में होगी 8 जीबी रैम, 12000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक!
  6. एलन मस्क की कंपनी में जॉब! xAI में इंजीनियर्स की भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
  7. 12 महीने तक 200 Mbps फास्ट इंटरनेट, Free OTT के साथ Excitel दे रही सबसे गजब प्लान
  8. BSNL ने कर दी मौज! 251 रुपये में 100GB डेटा, अनलिमिटिड कॉल, Free बेनिफिट्स वाला धांसू प्लान
  9. Philips ला रही भारत में स्मार्टफोन, टैबलेट! Philips Pad Air के डिटेल्स लीक
  10. स्टोरेज हो गई फुल? बिना फोटो डिलीट करे ऐसे करें फ्री
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.