Lenovo Smart Clock Essential को Lenovo Smart Clock के छोटे और किफायती वर्ज़न के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्ट क्लॉक (स्मार्ट घड़ी) इसेन्शल में आपको फुल वॉयस सपोर्ट के साथ बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट मिलेगा। सेटिंग अलार्म के अलावा इस स्मार्ट क्लॉक इसेन्शल में आपको रिमाइंडर सेट करने की, शॉपिंग लिस्ट तैयार करने की, तापमान व मौसम की जानकारी प्राप्त करने की और घर के अन्य स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल करने की सुविधा प्राप्त होती है। यह स्मार्ट क्लॉक इस महीने की शुरुआत से ही खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
Lenovo का
कहना है कि
Lenovo Smart Clock Essential में आप एम्बिएंट सेंसर के जरिए रियल-टाइम की जानकारी को LED डिस्प्ले पर किसी भी एंगल व ब्राइटनेस पर देख सकते हैं। इसके अलावा, समय की जानकारी आप गूगल असिस्टेंट की मदद से भी पूछ सकते हैं।
लेनोवो स्मार्ट क्लॉक इसेन्शल की कीमत EUR 59.99 (लगभग 5,200 रुपये) है, और इसे इस महीने की शुरुआत से खरीदा जा सकेगा।
अलार्म को आप बटन व वॉयस कमांड की सहायता से भी सेट कर सकते हैं। स्मार्ट क्लॉक इसेन्शल बिल्ट-इन नाइट लाइट और इंटीग्रेटिड यूएसबी पोर्ट के साथ आता है।
जैसे कि हमने बताया लेनोवो स्मार्ट क्लॉक इसेन्शल का इस्तेमाल अन्य स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए भी किया जा सकता है। स्मार्ट क्लॉक और गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करते हुए आप लाइट को कम करने, म्यूज़िक व पोडकास्ट प्ले करने जैसी
डिमांड कर सकते हैं।
नया प्रोडक्ट
Lenovo Smart Clock का ही अपग्रेडिड वर्ज़न है, जो कि पिछले साल लॉन्च किया गया था।
Lenovo Smart Clock Essential specifications
लेनोवो स्मार्ट क्लॉक इसेन्शल 4 इंच एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 31 lumens की ब्राइटनेस है और यह Amlogic A113X प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इसमें 1.5 इंच 3 वॉट स्पीकर के साथ दो माइक्रोफोन भी मौजूद है। ये स्मार्ट स्पीकर 4 जीबी रैम और 512 एमबी eMMC स्टोरेज से लैस हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11ac और ब्लूटूथ वी5.0 सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, इसमें माइक्रोफोन म्यूट टॉगल, प्ले, अलार्म और वॉल्यूम कंट्रोल के लिए बटन दिए गए हैं। स्पीकर का माप 121x64x83mm है और वज़न 240 ग्राम है।