मौज़ूदा ट्रेंड की तरह Lenovo भी जल्द ही बिना बेज़ल वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। लेनोवो के एक अधिकारी ने नया टीज़र जारी किया है जो कंपनी द्वारा फुलस्क्रीन स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि है। टीज़र को देखकर यही कहा जा सकता है कि इसमें आईफोन X जैसा नॉच डिस्प्ले नहीं होगा। कंपनी ने ट्रू ब्लू फुल स्क्रीन डिस्प्ले देने का फैसला किया है। टीज़र में इस्तेमाल की गई तस्वीर से लगता है कि Lenovo के इस स्मार्टफोन को 14 जून को लॉन्च किया जाएगा।
लेनोवो ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट चांग चैंग ने
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट वीबो पर टीज़र पोस्ट किया है। टीज़र इमेज में हैंडसेट के डिस्प्ले का एक हिस्सा नज़र आ रहा है जो इशारा करता है कि Lenovo सभी सेंसर के लिए नॉच नहीं देने वाली है। इस फुल स्क्रीन स्मार्टफोन को कोई नाम नहीं दिया गया है। संभवतः इसके बारे में और जानकारी आने वाले समय में आएगी। चैंग ने दावा किया है कि कैमरा, बेज़ल और एंटिना हटाने के बाद कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन में 95 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो हासिल करने में सफल रही है।
अगर यह नॉच डिस्प्ले नहीं है तो संभवतः फ्रंट कैमरा Vivo APEX की तरह फ्लिप अप करेगा। लेकिन यह सिर्फ कयास है। Vivo APEX का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है। हो सकता है कि लेनोवो अपने अगले फोन से इसी को चुनौती देने की कोशिश कर रही है।
टीज़र आ जाने के बाद Lenovo ने यह पुष्टि तो कर दी है कि जून में कंपनी का नया स्मार्टफोन लॉन्च होगा। हालांकि, इसे सबसे पहले चीन में पेश किया जाएगा। फिलहाल, इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मार्च महीने में कंपनी ने चीनी मार्केट में
Lenovo K5 और
Lenovo K5 Play स्मार्टफोन को Lenovo S5 के साथ
लॉन्च किया था। लेनोवो के5 की कीमत तकरीबन 9,300 रुपये है और के5 प्ले की तकरीबन 7,200 रुपये। के5 सीरीज़ के दोनों हैंडसेट डुअल रियर कैमरा और फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आते हैं।