लेनोवो ने अपने टेक वर्ल्ड 2016 इवेंट में गुरुवार को कई सारे नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। इनमें
मोटो ज़ेड और
मोटो ज़ेड फोर्स फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अलावा पहला कंज्यूमर रेडी
प्रोजक्ट टैंगो हैंडसेट,
लेनोवो फैब 2 प्रो भी शामिल है। इस इवेंट में चीनी कंपनी ने कुछ और नए प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी जिन पर अभी काम चल रहा है। इनमें नए फ्लेक्सिबल स्मार्टफोन (जिसे मोड़कर कलाई पर पहना जा सकता है) और एक मुड़ने वाला टैबलेट शामिल है। नए
प्रोटोटाइप सीप्लस स्मार्टफोन और फोलियो टेबलेट का खुलासा गुरुवार को कंपनी के इवेंट में किया गया।
लेनोवो ने जोर देकर कहा कि सीप्लस और फोलियो कॉन्सेप्ट डिवाइस से पता चलता है कि फ्लेक्सिबल स्क्रीन और कंपोनेंट डुअल डिवाइस और मल्टीपल यूजेज़ को कैसे सपोर्ट करते हैं।
मुड़ने वाले स्मार्टफोन और टैबलेट के अलावा लेनोवो ने इंटेल क्यूरी मॉड्यूल और वायरलेस चार्जिंग पर बेस्ड कनेक्टेड
स्मार्ट शूज़ भी पेश किए। लेनोवो का कहना है कि स्मार्ट शूज़ से यूजर मोशन कंट्रोल गेम के साथ फिटनेस डाटा भी ट्रैक कर सकते हैँ। कंपनी ने आगे बताया कि स्मार्ट शूज़ में दी गई एलईडी लाइट से यूजर स्मार्टफोन में अपने एक्टिविटी डाटा के हिसाब से कस्टमाइज्ड न्यूज़ और इनफोर्मेशन भी पा सकेंगे।
इन डिवाइस के खुलासे के अलावा लेनेोवो ने पुष्टि की कि यह इंटरनेट ऑफ थिंग्स में एक एक्टिव हिस्सेदार है और '
कनेक्टेड होम' कॉन्सेप्ट भी पेश किया। इससे यूजर घर में कई डिवाइस को सिर्फ आवाज या उंगलियों से ही कंट्रोल कर सकते हैँ। लेनोवो द्वारा जारी किए टीजर वीडियो में दिखाया गया है कि लोग सिर्फ एक गेस्चर से ही किस तरह हेल्थ मॉनीटर और मौसम की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
कंपनी ने कहा कि इवेंट में दिखाए गए इन कॉन्सेप्ट डिवाइस से कंपनी के इंजीनियर, डिजाइनर और डेवलेपर की 'रचनात्मकता, प्रायोगिकता और सरलता' के बारे में पता चलता है। लेनोवो ने कई सारे नए इनोवेशन के
वीडियो टीजर जारी किए हैं जिन पर कंपनी काम कर रही है।