लेनोवो ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन लेनोवो वाइब के5 और
वाइब के5 प्लस लॉन्च किए थे। इससे पहले कंपनी ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन
लेनोवो के3 नोट का अपग्रेड स्मार्टफोन वाइब के4 नोट भी पेश किया था। लेकिन अब इस चीनी कंपनी द्वारा दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की जानकारी सामने आई है। जीएफएक्सबेंच पर एक जैसे स्पेसिफिकेशन वाले लेनोवो के दो नए स्मार्टफोन की लिस्टिंग की गई है।
सबसे पहले जर्मनी की वेबसाइट पर दी गई
खबर के मुताबिक, लेनोवो के ये दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक एमटी6735पी प्रोसेसर और 5 इंच एचडी डिसप्ले से लैस होंगे। इन फोन में 2 जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। इन नए फोन के 8 मेगापिक्सल का रियर जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे के साथ आने का दावा किया गया है। दोनों फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो प्री-इंस्टॉल होने की भी खबर है।
इसके अलावा आने वाली दोनों डिवाइस के कोडनेम एक्सटी1700 और एक्सटी1706 दिए गए हैं। एक्सटी के बाद चार नंबर होने से इनके असल में मोटोरोला हैंडसेट होने के भी संकेत मिलते हैं।
इससे पहले आई रिपोर्ट में पता लगा था कि कंपनी मोटोरोला लेनोवो फोन बनाने पर भी काम कर रही है। आने वाले हैंडसेट अगली जेनरेशन के मोटोरोला मोटो 3 होंगे या फिर लेनोवो मोटो ई? यह तो आने वाले समय में ही पता लगेगा।
हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।